हॉमर्टन ग्रामर के छात्रों ने मनाया वृद्ध सम्मान दिवस

हॉमर्टन ग्रामर के छात्रों ने मनाया वृद्ध सम्मान दिवस
homerton grammar school faridabad,
जनक आश्रम में वृद्धों के साथ छात्र प्रसन्न मुद्रा में।

todaybhaskar.com
faridabad। हर साल की भांति हॉमर्टन ग्रामर स्कूल सैक्टर-21ए फरीदाबाद के कक्षा नौ से 11 तक के बच्चों ने अतर्राष्ट्रीय वृद्ध दिवस के अवसर पर समाज के सबसे अनुभवी वर्ग वृद्ध एवं वृद्धाओं को, जो सैक्टर-19 के जनक आश्रम में प्रतिकूल पारिवारिक कारणों से एकाकी हो जाने के कारण रह रहे हैं, सम्मानित किया और उनका हाल चाल पूछा। बच्चों की भावनात्मक घनिष्ठता ने उन्हें आनंदित किया और उनके साथ कुछ देर झूमे।
बच्चों ने उन्हें उनके समय के गाने, भजन सुनाए, उनके साथ नृत्य किया और अपनी तरफ से लेकर गए स्वाल्पाहार और सौगातों से सम्मानित किया। जनक आश्रम के संचालक अरूण मेहरा ने हॉमर्टन ग्रामर स्कूल के सहयोग और कार्यक्रम के लिए हार्दिक धन्यवाद किया और बच्चों में अच्छे संस्कारों के प्रयास के लिए स्कूल की सराहना की। स्कूल प्रबंधक एवं संस्थापक प्रधानाचार्य कुलदीप सिंह ने सभी सहयोगी बच्चों को अपना आशीर्वाद देते हुए ऐसे कार्यक्रम करते रहने की प्रेरणा दी।

LEAVE A REPLY