Today Bhaskar.com
Faridabad|निगम आयुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने निगम के वार्ड 1 का किया ओचक निरीक्षण कहा चमकेगा फरीदाबाद शहर का कोना – कोना
कालोनियों के अंतिम छोर तक पहुंच सफाई व्यवस्था का निगम आयुक्त धीरेंद्र खड़गटा कर रहे मुआयना,
मौके पर पार्षद मुकेश डागर और कार्यकारी अभियंता सहित अन्य अधिकारी रहे साथ में मौजूद ,
निगम कर्मचारी शहर से जगह जगह दिखाई देने वाले सी एंड डी वेस्ट और गलियों में दिखाई देने वाले कचरे और गंदगी को हटाने में जुटे,