द ग्रेट खली से मिलने पहुंचे टोनी पहलवान

 द ग्रेट खली से मिलने पहुंचे टोनी पहलवान
toni phalvan faridabad
द ग्रेट खली से उनके निवास पर मिलते हुए बॉडी बिल्डिंग कोच सूरज आनंद वर्मा

टुडे भास्कर डॉट कॉम
फरीदाबाद। द ग्रेट खली से फरीदाबाद सूरज आनंद वर्मा एवं टोनी पहलवान के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल मिला जिन्होंने भारत में द ग्रेट खली द्वज्ञक्रा इण्डियन रैसलिंग स्कूल की स्थापना करने पर उन्हें बधाई दी एवं उन्हें शॉल भेंट कर सम्मानित किया। इस मौके पर द ग्रेट खली ने बताया कि उन्होंने भारत में इण्डियन रैसलिंग स्कूल की स्थापना कर दी है जिसमें 17 वर्ष से 52 वर्ष तक के रेसलर खिलाडी हिस्सा लेंगे और विभिन्न देशों व विदेशों में अपने शो आयोजित करेंगे। उन्होंने बताया कि इस टीम में सभी रेसलर इण्डिया के होंगे जो विभिन्न देशो में जहां अपने जौहर दिखायेंगे वही भारत का नाम भी रोशन करेंगे।
इस मौके पर बॉडी बिल्डिंग कोच सूरज आनंद वर्मा एवं टोनी पहलवान ने कहा कि यह एक अच्छी पहल है जिसमें जहां हमारे पहलवानों का हौसला बढेगा वही वह देश व विदेशों में शो करके अपनी आर्थिक तंगी को भी दूर कर सकेंगे। उन्होंने द गेट खली से निवेदन किया कि वह एक स्कूल फरीदाबाद में भी अवश्य खोले क्योकि फरीदाबाद में भी पहलवानों की कमी नहीं है बस उन्हें नेतृत्व की जरूरत है। सूरज आनंद वर्मा ने बताया कि द ग्रेट खली ने हमें पूर्ण आश्वासन दिया है कि वह फरीदाबाद में भी इस स्कूल की स्थापना का प्रयास करेंगे।

LEAVE A REPLY