कांग्रेसियों ने फूंका मुख्यमंत्री खट्टर का पुतला

कांग्रेसियों ने फूंका मुख्यमंत्री खट्टर का पुतला
mla lalit nagar faridabad
लोगों को संवोधित करते हुए ललित नागर

-दीपेंद्र हुड्डा की लोकप्रियता से घबराई भाजपा सरकार : ललित नागर
-कांग्रेसियों ने लघु सचिवालय पर फूंका मुख्यमंत्री खट्टर का पुतला
लोगों को संवोधित करते हुए ललित नागर
todaybhaskar.com
faridabad। झज्जर के गांव बाढसा में राष्ट्रीय कैंसर संस्थान के भूमि पूजन समारोह में रोहतक-झज्जर के सांसद दीपेंद्र हुड्डा को निमंत्रण देकर न बुलाए जाने के मामले को लेकर आज फरीदाबाद के कांग्रेसियों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के खिलाफ बिगुल फूंक दिया।
सेक्टर-12 स्थित लघु सचिवालय पर भारी तादाद में एकत्र हो जिले के तमाम कांग्रेसियों ने न केवल मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का पुतला फूंका, बल्कि भाजपा के इस कुकृत्य के विरोध में जोरदार विरोध प्रदर्शन कर प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की तथा उपायुक्त कार्यालय तक मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की शवयात्रा भी निकाली गई।
सांसद दीपेंद्र हुड्डा के अपमान को लेकर कांग्रेसियों में भारी गुस्सा था तथा उन्होंने एकजुटता से इसके खिलाफ आवाज उठाते हुए इस पूरे मामले को लोकतंत्र की हत्या करार दिया।
प्रदर्शन में तिगांव के विधायक ललित नागर, पूर्व मंत्री महेंद्र प्रताप के सुपुत्र विजय प्रताप सिंह, पूर्व मुख्य संसदीय सचिव कुमारी शारदा राठौर के भाई अजय राठौर, पृथला के पूर्व विधायक रघुबीर सिंह तेवतिया के सुपुत्र तरुण तेवतिया, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता लखन कुमार सिंगला, निवर्तमान पार्षद जगन डागर, निवर्तमान वरिष्ठ उपमहापौर मुकेश शर्मा, नीरज शर्मा, जिला परिषद की चेयरपर्सन के पति डा. मुकेश भाटी, ब्लाक समिति के वाईस चेयरमैन लक्ष्मण तंवर मुख्य रुप से मौजूद थे। प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए विधायक ललित नागर ने कहा कि भाजपा अब औछी मानसिकता पर उतर आई है, यही कारण है कि वह आए दिन इस तरह के कुकृत्य कर जनभावनाओं के साथ खिलवाड़ करने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि झज्जर के गांव बाढसा में जनवरी, 2014 में ही राष्ट्रीय कैंसर संस्थान की स्वीकृति पूर्व की कांग्रेस सरकार में तत्कालीन मुख्यमंत्री चौ. भूपेंद्र सिंह हुडड़ा के नेतृत्व में उस समय के प्रधानमंत्री डा. मनमोहन सिंह ने स्वीकृति प्रदान की थी तथा उसी कार्य को आगे बढ़ाते हुए मौजूदा सरकार में इसकी आधारशिला रखने का कार्य किया गया है, जिसमें प्रोटोकॉल के तहत वहां के स्थानीय सांसद दीपेंद्र हुडडा को भी बुलाया जाना आवश्यक था, लेकिन मौजूदा भाजपा सरकार ने सांसद के नाते श्री हुड्डा को पहले तो बकायदा लिखित निमंत्रण दिया ओर बाद में अपनी औछी मानसिकता का परिचय देते हुए उस निमंत्रण को वापिस ले लिया, इससे जाहिर होता है कि प्रदेश की भाजपा सरकार सांसद दीपेंद्र हुड्डा की लोकप्रियता से बौखला गई है। उन्होंने कहा कि यह सांसद दीपेंद्र हुडड़ा का निजी अपमान नहीं है बल्कि तमाम झज्जर और रोहतक के साथ-साथ पूरे हरियाणा के लोगों के अपमान सहित लोकतंत्र की हत्या है, जिसे किसी भी कीमत पर सहन नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि भाजपा के पास पूरे एक साल में नया करने को कुछ नहीं है और वह केवल मात्र पूर्व की कांग्रेस सरकार द्वारा मंजूर की गई परियोजनाओं के लिए फीता काटकर लोगों को गुमराह करने में लगी हुई है। उन्होंने जोशीले अंदाज में ऐलान करते हुए कहा कि भाजपाई फरीदाबाद सहित पूरे हरियाणा में इस एक साल के सत्ता शासन में कोई भी बड़ी परियोजना को साबित करके दिखाएं न कि लोगों को भ्रमित कर पूर्व सरकार की परियोजनाओं का श्रेय ले। इस अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए विजय प्रताप, तरुण तेवतिया, लखन कुमार सिंगला, अजय राठौर, मुकेश शर्मा, जगन डागर आदि ने अपने अलग-अलग संबोधन में भाजपा सरकार पर जमकर हल्ला बोलते हुए कहा कि भाजपा के पास कोई विजन नहीं है, बाढसा के आधारशिला कार्यक्रम में सांसद दीपेंद्र हुड्डा के प्रति दर्शाई गई औछी मानसिकता का इस बात प्रमाण है। उन्होंने कहा कि भाजपा एक साल में ही लोगों का विश्वास खो चुकी है तथा यह इतिहास बन गया है कि किसी सत्तारुढ़ दल के प्रति लोगों में मात्र एक साल में ही नकारात्मक संदेश देना शुरु कर दिया हो। उन्होंने कहा कि हरियाणा के हित केवल पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिह हुडड़ा के हाथों में ही सुरक्षित है और श्री हुड्डा ही प्रदेश की छत्तीस बिरादरी को एक सुई में पिरोकर प्रदेश का समुचित विकास करा सकते है। इस मौके पर प्रदर्शनकारियों में सुनील भाटी चेयरमैन, सूरजपाल उर्फ भूरा, पूर्व पार्षद राजेश भाटिया, अनीशपाल, गुरुप्रीत सिंह लहरी, मनोज नागर, बंटी हुडडा, राजू नागर, अनुराग बैंसला, रविन्द्र वशिष्ठ, ब्रहम प्रधान, संजय सोलंकी, धर्मेन्द्र कुमार, नेत्रपाल खेड़ी, कुलबीर सिंह, सुरेंद्र चौधरी, गौरव, रिजवान आजमी, जितेंद्र चंदीला सहित अनेकों कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद थे।

LEAVE A REPLY