ajay baisla faridabad
Home पार्षद अजय बैंसला ने कराये विकास कार्य शुरू टुडे भास्कर डॉट कॉम फरीदाबाद। केन्द्रीय मंत्री चौ.कृष्णपाल गुर्जर के पुत्र देवेन्द्र चौधरी व वार्ड-22 के पार्षद अजय बैंसला ने सेक्टर-28 व स्प्रिंगफील्ड कालोनी में विकास कार्या का नारियल फोडक़र शुभांरभ किया। इस अवसर पर देवेन्द्र चौधरी ने कहा कि चौ.कृष्णपाल गुर्जर की हमेशा से यह प्राथमिकता रही है कि लोगों को सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हों। उन्होनें कहा कि पार्षद अजय बैंसला हमेशा ही लोगों की समस्याओं का हल कराने में सजग रहते है और उनकी जितनी भी तारीफ की जाए वो कम है। इस मौके पर अजय बैंसला ने कहा कि केन्द्रीय मंत्री चौ. कृष्णपाल गुर्जर जी के आर्शीवाद से फरीदाबाद का चहुंमुखी विकास हो रहा है जिसका यहां की जनता तहे दिल से धन्यवाद करती है। उन्होनें कहा कि वार्ड के लोगों को अच्छी सडक़े, स्वच्छ पानी, बिजली की सुचारू सप्लाई, सुन्दर पार्क, अच्छी सीवरेज व्यवस्था देने के लिए वे हमेशा ही कृतसकंल्प है। उन्होनें कहा कि वार्ड के विकास में उन्हें चौ.कृष्णपाल गुर्जर का पूरा सहयोग मिल रहा है और आने वाले समय में उनका वार्ड और वार्डो के लिए मिसाल साबित होगा। इस मौके पर सेक्टर-28 रेजीडेंस वेलफेयर फोरम के प्रधान विमल के मोहन, उप-प्रधान एन.सी अग्रवाल, महासचिव अनिल कुमार गुप्ता, वित्त सचिव बी.डी शर्मा, सचिव भूपेश छाबा, शशी.बी कौशिक, इंटरनल ऑडिटर प्रदीप गोयल व सलाहकार काऊसिंल के सदस्य कमल कपूर, रमेश अरोड़ा, मुकुल गुप्ता, राजेश चपराना, एम.सी गुप्ता, पुष्पेन्द्र वर्मा, इन्द्रपाल अरोड़ा, आशीष गुप्ता, सेक्टर-28 आरडब्लूए प्रधान संजय सिंह, दीपक मेहता और स्प्रिंगफील्ड कालोनी के पदाधिकारी भी उपस्थित थे। ajay baisla faridabad