शहीदी दिवस पर वीर शहीदों को याद किया

शहीदी दिवस पर वीर शहीदों को याद किया
cps seema trikha
वीर शहीदी दिवस पर सैक्टर-12 स्थित युद्ध स्मारक में शहीदों को नमन करती सीपीएस श्रीमती सीमा त्रिखा व अन्य।

todaybhaskar.com

faridabad| जिलास्तरीय हरियाणा वीर एवं शहीदी दिवस समारोह आज यहां स्थानीय सैक्टर.12 में हुडा टाउन पार्क स्थित युद्ध स्मारक स्थल पर आयोजित किया गया। हरियाणा सरकार की मुख्य संसदीय सचिव एवं बडख़ल हलके की विधायक सीमा त्रिखा ने बतौर मुख्य अतिथि युद्ध स्मारक पर पुष्पचक्र चढ़ाकर युद्ध शहीदों को नमन करते हुए श्रद्धांजलि दी। अतिरिक्त उपायुक्त जितेन्द्र दहिया, नगराधीश सतबीर मानए आरटीए सचिव सुभाष श्योराण, हुडा के सम्पदा अधिकारी राजेश कुमार, डीसीपी पूर्णचन्द पंवार व भूपेन्द्र सिंह तथा जिला सैनिक बोर्ड के सचिव मेजर आरके शर्मा प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
श्रीमती त्रिखा ने समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज का दिन हम सभी हरियाणावासियों के लिए गौरवपूर्ण एवं गरिमामयी है। राव तुलाराम हरियाणा के रेवाड़ी अहीरवाल क्षेत्र के ऐसे देशभक्त योद्धा थे जिन्होंने अंग्रेजी कुशासन का डटकर विरोध करते हुए आज ही के दिन शहदत दी थी। हरियाणा के अनेक स्वतंत्रता सेनानियों, शहीदों व अमर जवानों ने राव तुलाराम जैसे परम देश भक्त शहीदों की गौरवगाथा से प्रेरणा लेकर देश की सैन्य शक्ति को मजबूत किया और देश की रक्षा करते हुए अपने प्राणों को न्यौछावर किया।
उन्होंने कहा कि आज फिर हमारे देशभक्त जवानों को सीमा पर दुश्मनों का डट कर मुकाबला करने की जरूरत है। पाकिस्तान जैसा उग्रवाद प्रेमी देश कभी भी अपने बुरे ईरादों में कामयाब नहीं हो सकेगा क्योंकि हमारे देश की तीनों सेनाओं के जाबांज सैनिक पाकिस्तान के दांत खट्टे करने में पूर्णत:  सक्षम हैं जिनमें हमारे हरियाणा के सैनिक भी अग्रिम पंक्ति में डट कर खड़े हुए हैं। श्रीमती त्रिखा ने जिला सैनिक बोर्ड की ओर से जिले की युद्ध वीरांगनाओं, स्वतन्त्रता सेनानियों व उनके परिजनों को उपहार भेंट करके सम्मानित किया। अतिरिक्त उपायुक्त जितेन्द्र दहिया ने मुख्य अतिथि का स्वागत व्यक्त करते हुए कहा कि हरियाणा के वीर शहीदों की गौरव गाथाओं से हमेशा हमारे नौजवानों व युवा पीढ़ी को देशभक्ति की प्रेरणा मिलती रहेगी।
इस अवसर पर कर्नल ऋषिपाल, कर्नल एचएस सिरोही, कर्नल गोपाल सिंह, लैप्टीनैंट राजेन्द्र सिंह, सेना मैडल प्राप्त सूबेदार फिरे चन्द, शौर्यचक्र विजेता सूबेदार सुन्दर सिंह, कैप्टन टीडी जटवानी, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी नरेन्द्र चौहान, पंचायती राज के कार्यकारी अभियन्ता राजेन्द्र हुड्डा, जिला अग्रणी बैंक प्रबन्धक इन्द्रमोहन शर्मा, जिला सैनिक बोर्ड के सचिव डीआर शर्मा व सहायक पुरूषोत्तम सैनी, हुडा के बागवानी कार्यकारी अभियन्ता जोगीराम चौहान, एसीपी सैन्ट्रल आत्माराम, एसीपी एनआईटी शाकिर हुसैन तथा तहसीलदार बीएस राणा सहित जिला प्रशासन के कई अन्य अधिकारी, सेवानिवृत सैन्य अधिकारी, युद्ध शहीदों के परिजन एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY