Todaybhaskar.com
faridabad| अंध तानि वारण हेतु यूनियन बैंक आफ इंडिया ने भगवान महावीर अस्पताल को नई फेको मशीन सीएसआर के तहत दी। महावीर इंटरनेशनल के सचिव अजीत सिंह पटवा ने कहा कि पिछले 10 वर्षों से भगवान महावीर अस्पताल जनता की सेवा कर रहा है। जिसमें बिना मुनाफे के मोतियाबिंद के ऑपरेशन व अन्य चिकित्सा महत्वपूर्ण कार्य कर रहा है जिससे फरीदाबाद की जनता को बड़ा लाभ मिलेगा। इसी तरह आगे भी जनता की सेवा के लिए संस्था हमेशा तत्पर रहेगी।
इस अस्पताल में नेत्र विषेशज्ञ मेजर डा. पंकज कटारिया जो आर्मी से सेवानिवृत होने के बाद से ही इस अस्पताल में अपनी सेवाएं दे रहे है,उन्होंने बताया कि इस नई फेको मशीन से ऑपरेशन हेतु बहुत छोटा छेद से ही लेंस प्रत्यारोपित हो जायेगा जिससे मरीजों को बहुत लाभ मिलेगा व ऑपरेशन भी सुलभ हो जायेगा।
मशीन के उद्घाटन के लिए समाज सेवी निवास त्यागी, गौरव ढि़ंगड़ा, जतिन मेहन्दीरता, नवीन चावला उपस्थित थे।



