Todaybhaskar.com
Faridabad| विधायक विपुल गोयल के भतीजे एवं युवा भाजपा नेता अमन गोयल ने कहा कि फरीदाबाद विधान सभा क्षेत्र के सेक्टर 7 सी, डी, सेक्टर 4 आर, सेक्टर 10 के सभी पार्को के सौंदर्यकरण पर 76 लाख, 50 हजार की राशि खर्च की जाएगी। उक्त सभी पार्को में लिंक टाईल्स से फुटपाथ, चारदीवारी की मरम्मत, बैंच-झूले और लाईटों को दुरस्त किया जाएगा। श्री गोयल ने कहा कि विधान सभा क्षेत्र में 200 पार्क हैं जिनके सौंदर्यकरण को लेकर विकास कार्य किए जाने हैं। सभी पार्कों में कार्य पूर्ण कराने के बाद संबंधित आरडब्लूए को सौंप दिए जाएंगें ताकि भविष्य में आरडब्लूए इन पार्को की देखभाल करें और जनता को साफ-स्वच्छ वातावरण में सैर करने और व्यायाम करने का माहौल मिले।
सेक्टर 4 आर के पार्क में विकास कार्यो का उद्घाटन करने के उपरांत सेक्टरवासियों को संबोधित करते हुए विधायक विपुल गोयल के भतीजे एवं युवा भाजपा नेता अमन गोयल ने उक्त वक्तव्य दिया। गोयल ने कहा कि विधायक विपुल गोयल का प्रयास है कि स्मार्ट सिटी फरीदाबाद के पार्क में शुद्ध वातावरण जनता को मिले और पब्लिक सुबह शाम व्यायाम का आनंद लेते हुए स्यवं को स्वस्थ रखे।
इस अवसर पर भाजपा के निवर्तमान पार्षद कुलदीप तेवतिया, जिला उपाध्यक्ष विष्णु गुप्ता, भाजपा सीही मंडल अध्यक्ष राज मदान, युवा भाजपा नेता नेत्रपाल चौहान, एनके गर्ग एडवोकेट, ओमबीर सिंह, शिवराज, जीवनलाल शर्मा, ललन गिरी, आरएस मावी, एएस भटनागर, ईश्वर सिंह, अजय बहल, सुखदेव वेद, किशोर वालिया, राजकुमार शर्मा, एसके खुराना, विजय सचदेवा, बबीता, सपना, यूएसनेगी सेक्टर 10 हाउसिंग बोर्ड के आजाद पार्क में उद्घाटन के समय राजमदान, नेत्रपाल चौहान, ललित गुप्ता, विजय, तिलकराज, जगदीश वर्मा, सुरेश वर्मा, पंकज, एसके सूरी, रावत, प्रवीन, किशन लाल गांधी, कनौजिया, भूपेंद्र, सुरेंद्र अरोड़ा, बीडी यादव, रमेश वर्मा, सावी देवी, आशा, गायत्री देवी, माया देवी सहित सेक्टर के वरिष्ठ नागरिक मौजूद थे।



