todaybhaskar.com
faridabad| हॉमर्टन ग्रामर स्कूल के हरियाली से सजे मैदान में शहर के लगभग पच्चीस स्कूलों के नन्हे महकते फूलों ने दो दिन चली चित्रकला प्रतियोगिता में उत्साह से भाग लिया। दो से पांच वर्ष के बच्चों ने तीनों वर्गो में आयोजित रंग भरो अभियान को अपने सपनीले रंगों से सजा दिया। इस प्रतियोगिता में लगभग चार सौ बच्चों ने भाग लिया। उनके साथ आए माता-पिता अपने बालकलाकारों की प्रतिभा देख कर भाव विभोर हो उठे।
हॉमर्टन ग्रामर स्कूल में जिस आधुनिक उपकरणों के साथ किया जाता है, उससे सभी अभिभावकों को परिचित कराया गया। आधुनिक जीवन शैली में अपने बच्चों का स्वस्थ और सुरक्षात्मक विकास किस प्रकार किया जाएं। इस पर सभी अभिवावकों से चर्चा की गई क्योंकि आज बच्चों के पालन-पोषण के साथ उसे गुणात्मक और विकासात्मक शिक्षा प्रदान करना हम सभी का प्रमुख कर्तवय है और हॉमर्टन ग्रामर स्कूल इस ओर विशेष रूप से अपना दायित्व निभा रहा है।



