Todaybhaskar.com
नई दिल्ली: रेलवे किराया समीक्षा समिति ने यात्रियों के पक्ष में किराया घटाने को लेकर अहम सुझाव दिया है। जिसके तहत रेलवे में एयरलाइंस की बुकिंग दर लागू करने का सुझाव दिया गया है। मतलब ये कि आप जितनी जल्दी टिकट बुक कराएंगे उतना ही सस्ता आपको टिकट मिलेगा।
किराया समीक्षा समिति ने अपने सुझाव रेलवे बोर्ड को भेज दिया है। जिस पर अगर मुहर लग जाती है तो आम यात्रियों को बड़ा फायदा मिल सकता है। हालांकि ये फैसला उन लोगों के हित में नहीं होगा जो अंतिम दिनों में अपनी यात्रा प्लान करते हैं।
बता दें कि फिलहाल ये व्यवस्था एयरलाइंस में लागू है। जिसमें अगर आप महीनों पहले बुकिंग कराते हैं तो आपको रियायत मिलती है। इसी तर्ज पर समिति ने सिफारिश की है कि अग्रिम बुकिंग कराने वालों को 20 से 50 फीसदी टिकट दर में छूट दी जाय।
सामान्य लहजे में समझें, तो सुझाई गई व्यवस्था के तहत बुकिंग कराने के समय जितनी अधिक सीटें खाली होंगी। आपको टिकट की कीमत उतनी ही कम चुकानी होगी। साथ ही सीटों की संख्या घटने के साथ ही टिकटों के दाम बढ़ते जाएंगे।
किराया समीक्षा समिति की अन्य सिफारिशों में उन यात्रियों के लिए विशेष छूट की मांग की गई है, जो अंतिम क्षणों में बुकिंग करवाते हैं। ये छूट दो दिन से दो घंटे के स्लॉट पर यात्रियों को दी जा सकती है।
कुछ ऐसे सुझाव भी हैं जिसके चलते यात्रियों को जेबें ढीली करनी पड़ सकती है। इसके तहत लोअर बर्थ और त्यौहारी मौसम में यात्रा के लिए रेलवे अधिक किराया वसूल सकता है।
फिलहाल प्रीमियम ट्रेनों में फ्लेक्सी किराया प्रणाली के तौर पर सुझाई गई व्यवस्था कुछ हद तक लागू है। अब देखना है कि रेलवे बोर्ड इन सुझावों को मंजूर करता है या नहीं और यात्रियों को कितना फायदा मिल पाता है।



