बिजली निगम के इंजीनियरों ने किया प्रदर्शन

बिजली निगम के इंजीनियरों ने किया प्रदर्शन
bijli nigam
सैक्टर-23 बिजली निगम पर प्रदर्शन करते इंजिनियर

-अपने साथियों के सस्पेंशन को खत्म करने व अन्य मांगों के लिए रोष में इंजीनियर
मांगें नहीं मानी गईं तो 29 अक्टूबर को पंचकूला में करेंगे रैली
todaybhaskar.com
faridabad। सेक्टर-23 स्थित बिजली सर्कल ऑफिस पर बिजली निगम के इंजीनियर एसोसिएशन ने जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। इस मौके पर इंजीनियरों ने बताया कि उनके साथियों को 14 महीने से सस्पेंड किया गया है जिनका वह विरोध कर रहे हैं। अगर बिजली निगम प्रबंधन ने यह सस्पेंशन रद्द नहीं किए व अन्य मांगें नहीं मानी तो वह 29 अक्टूबर को पंचकूला में रैली निकालेंगे।
इस मौके पर फरीदाबाद निगम हरियाणा एसोसिएशन के वाइस प्रेजिडेंट नरेश कक्कड़ ने बताया कि डीएचबीवीएन, यूएचबीवीएन, एचवीपीएन के सभी कर्मचारी अपनी मांगों के लिए एकजुट हैं और प्रबंधन से उनके सस्पेंड अधिकारियों व साथियों को बहाल करने की मांग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह लोग पिछले काफी लम्बे समय से प्रबंधन एवं राज्य सरकार से मांग कर रहे हैं कि हमारे एसडीओ, एक्सईन व एसई को पिछले 14 महीने से सस्पेंड किया हुआ है, उन्हें वापिस काम पर बहाल किया जाए। उन्होंने बताया कि कोई पिलर बॉक्स घोटाला नहीं है, करीब 42 करोड़ रुपये का सामान स्टोर में पड़ा हुआ है और रखरखाब व प्रयोग न होने के कारण बेकार हो रहा है। उन्हें प्रयोग में लाने दिया जाए। बिजली निगम के इंजीनियरों ने कहा कि वह अपने उपभोक्ताओं को अच्छी सर्विस देना चाहते हैं, उसके लिए सरकार मैन पावर दे। बिजली निगम में स्टाफ की कमी को अविलम्ब पूरा किया जाए ताकि उपभोक्ताओं को यह सेवाएं दी जा सकें। इसके साथ ही सरकार बिजली निगमों को भरपूर संसाधन मुहैया कराए जिससे कि राईट टू सर्विस एक्ट को लागू किया जा सके। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि अगर सरकार ने उनकी मांगों को नहीं माना तो वह 29 अक्टूबर को पंचकूला में बड़ी रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन करेंगे। इस मौके पर अनेक एसडीओ व एक्सईन उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY