मैं वेहद परेशान होकर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहा हूँ: पूर्व मंत्री

मैं वेहद परेशान होकर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहा हूँ: पूर्व मंत्री
pt shiv charan lal sharma

todaybhaskar.com
faridabad| पूर्व मंत्री शिवचरण लाल शर्मा द्वारा एनआईटी 86 की विधानसभा की समस्याओं को लेकर डिलाइट होटल में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। इस मौके पर शिवचरण लाल शर्मा ने कहा की मैं वेहद परेशान होकर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहा हूँ । बदहाल हालात को देखते हुए इलाके के लोगो के रिश्ते नहीं हो रहे है। इलाके में सीवरेज जाम है , ओवरफ्लो है , घरो मैं लोग बीमार हो रहे है। पीने के पानी मैं बदबू आ रही है। पानी नहीं मिल रहा है।
पानी खरीदने को मजबूर है लोग सड़कें टूटी पड़ी है। मैंने जितना विकास कराया उस सब को खराव कर दिया इनेलो विधायक ने।
कूड़े के ढेर पर बैठा है nit विधानसभा क्षेत्र पर कोई सुनबाई नहीं हो रही है ।
55 सेक्टर में अस्पताल तैयार पड़ा है पर उसमें ताला लगा रखा है । उद्घटान नहीं कर रहे है ।
कॉलेज तैयार है पर उद्घटान नहीं हो रहा । इलाके में तीन पार्क बनवाये पर उनकी केअर नहीं की जा रही । माली नहीं जाते ।
लोकल mla सरकार के साथ है । सारे काम कांग्रेस ने किये है बीजेपी और इनेलो का इलाके में कोई योगदान नहीं है
15 दिन के अंदर हालात नहीं सुधरे तो लोगो के साथ मिलकर नगर निगम का घेराव करेंगे
टिकट इनेलो ने दी और गुण बीजेपी के गा रहे है। 5 सालो मैं मैंने अपने इलाके मैं बहुत काम कराया था और अब वो हालत देखकर वेहद दुखी हूँ ।
पूरा शहर गड्ढो मैं है । सीवर व्यवस्था फ़ैल है। अफसरों ने कोई काम नहीं किया ।
पूर्व मंत्री ने कहा की कानून व्यबस्था चरमराई हुई है । केंद्र में भी मंत्री है , राज्य में भी मंत्री है और इनेलो के विधायक नागेंद्र भी बीजेपी मैं ही है।
तिरंगा यात्रा से काम नहीं होंगे , लोगो की परेशानियां खत्म करने के लिए प्रयास करने होंगे नाम बदलने पर है ध्यान ।
इस अवसर पर तिगांव के विधायक ललित नागर, बल्लभगढ़ विधानसभा से चुनाव लड़ चुके लखन सिंघला व् अन्य मौजूद थे।

LEAVE A REPLY