विकास चौधरी ने लगाया थर्ड डिग्री टॉर्चर करने का आरोप

विकास चौधरी ने लगाया थर्ड डिग्री टॉर्चर करने का आरोप
vikas chaudhary faridabad
प्रेस वार्ता को संवोधित करते हुए विकास चौधरी

-1400 रुपए की लूट के आरोप में पुलिस ने लगाई 11 धाराए
-राजनैतिक द्वेष भावना के तहत कांग्रेसियों पर मुकदमें दर्ज कर रही है भाजपा सरकार : जैलदार
फरीदाबाद। अपहरण, आम्र्स एक्ट एवं मारपीट जैसे कथित आरोपों का सामना कर रहे कांग्रेसी नेता विकास चौधरी के समर्थन में आज जिले के सभी कांग्रेसी खड़े हो गए। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं जिला फरीदाबाद के प्रभारी प्रदीप जैलदार के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने शासन-प्रशासन के खिलाफ आंदोलन छेडऩे का ऐलान कर दिया। ज्ञात रहे कि विकास चौधरी पर भरत वर्मा की शिकायत पर बल्लभगढ थाना शहर पुलिस ने अपहरण, आम्र्स एक्ट, मारपीट के अलावा अन्य कई धाराओं में मामला दर्ज कर थर्ड डिग्री टॉर्चर किया था। नीलम-बाटा रोड स्थित होटल डिलाईट में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान श्री जैलदार ने कहा कि प्रदेश में दिनोंदिन भाजपा का ग्राफ घट रहा है तथा कांग्रेस का ग्राफ बढ़ रहा है, इसी बौखलाहट में शासन-प्रशासन द्वारा कांग्रेसी नेताओं के खिलाफ आए दिन झूठे मामले दर्ज करवाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिले में अवैध माईनिंग व अवैध शराब की बिक्री धड़ल्ले से हो रही है। पुलिस प्रशासन का ध्यान इनको रुकवाने की बजाए कांग्रेसी नेताओं को टॉर्चर करने पर है। विकास चौधरी पर भी 1400 रुपए छीनने का झूठा मामला बनाकर पुलिस प्रशासन ने ऐसी धाराएं उन पर लगाई, जो कि एक क्रिमिनल पर लगाई जाती है। उन्होंने न्याय प्रक्रिया पर विश्वास जताते हुए कहा कि न्यायालय ने पुलिस प्रशासन द्वारा झूठे तौर पर लगाए गए तमाम आरोपों को दरकिनार कर विकास चौधरी को जमानत दी है, जिसके लिए वह न्यायपालिका का आभार जताते है। उन्होंने कहा कि पुराने समय में गोरे अंग्रेजों ने तानाशाही चलाई थी और अब काले अंग्रेज अपनी मनमानी चला रहे है परंतु कांग्रेस पार्टी न तो उस समय डरी थी और न ही अब डरेगी बल्कि भाजपा सरकार के हर कृत्य का मुंह तोड़ जवाब देगी। कांग्रेस पार्टी अपने एक-एक कार्यकर्ता के साथ खड़ी है और भविष्य में अगर शासन प्रशासन द्वारा इस प्रकार कांग्रेसियों पर झूठे मुकदमें दर्ज करने का सिलसिला बंद नहीं किया तो कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता सडक़ों पर उतरकर संघर्ष करने को मजबूर होंगे।  श्री जैलदार के साथ पत्रकार वार्ता में मौजूद जिले के तमाम कद्दावर नेताओं ने ऐलान किया कि अगर पुलिस प्रशासन ने उन पर लगाए तमाम झूठे आरोप वापिस नहीं लिए तो हर स्तर पर आंदोलन चलाया जाएगा तथा कांग्रेसजनों को प्रताडि़त नहीं होने दिया जाएगा। पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए विकास चौधरी ने कहा कि पुलिस प्रशासन ने टारगेट कर उन पर झूठा मामला दर्ज किया है। उनका कहना था कि उन पर 1400 रुपए छीनने का आरोप लगाया गया है, जो कि पूरी तरह से बेबुनियाद है। साथ ही साथ उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा उन पर प्रयोग किए गए थर्ड डिग्री के खिलाफ व आगामी कार्यवाही के लिए वह कानूनविदों से विचार विमर्श करेंगे। कार्यवाहक जिलाध्यक्ष बी.आर. ओझा ने भी विकास चौधरी का हर स्तर पर साथ देने का ऐलान किया। पत्रकार वार्ता के दौरान फरीदाबाद के पूर्व विधायक आनन्द कौशिक, प्रदेश महासचिव बलजीत कौशिक, प्रदेश महासचिव राजकुमार तेवतिया, प्रदेश महासचिव मोहम्मद बिलाल, प्रदेश सचिव सत्यवीर डागर, राकेश भड़ाना, ओमपाल टोंगर, ज्ञानचंद आहुजा, नेत्रपाल अधाना, निवर्तमान पार्षद रोहित सिंगला, अनिल शर्मा, पूर्व पार्षद राजेश भाटिया, एस.एल. शर्मा, प्रदेश सचिव गजेंद्र सिंह, नीरज गुप्ता, कांग्रेस आईटी सैल के अध्यक्ष डा. सौरभ शर्मा, वासुदेव अरोड़ा, हरीश चंद्र आजाद, कांग्रेस महिला प्रदेश महासचिव सीमा रावत, सीमा जैन, अहसान कुरैशी, आफताब खान, अब्दुल गफ्फार कुरैशी, अनीशपाल, राजेश आर्य, गोपीचंद शर्मा, गोल्डी बरेजा, मनोज प्रधान, सहीराम रावत, कांग्रेसी नेता रामचंद्र पहलवान, मुंशी नंबरदार, कन्हैया लाल पोसवाल, सुरेंद्र नंबरदार सहित सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY