हॉमर्टन ग्रामर में मनाया विश्व हद्वय दिवस

हॉमर्टन ग्रामर में मनाया विश्व हद्वय दिवस
homerton grammar school faridabad,
विजेता छात्र ट्राफी दिखाते हुए।

todaybhaskar.com
faridabad| हॉमर्टन ग्रामर स्कूल में विश्व हद्वय दिवस पर चर्चा और गोष्ठी कार्यक्रम आयोजित हुआ। यह दिवस संयुक्त राष्ट्रसंद्य द्वारा घोषित महत्वपुर्ण दिवसों में से एक है।
इसी कड़ी में सैक्टर-17 के एक निजि स्कूल में हद्वय की कमजोरियों के कारण तथा निदान प्रदर्शित करने वाली चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें हामॅर्टन ग्रामर स्कूल सैक्टर-21 ए के कई छात्रों ने भाग लिया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में डा. संदीप ग्रोवर, वाइस चांसलर वाई.एम.सी.ए., हद्वय रोग विशेषज्ञ डा. राकेश सपरा मौजूद थे। कला प्रतियोगिता में हामॅर्टन ग्रामर स्कूल के कक्षा नौ के ठात्र गौरांग बैसोया को द्वितिय स्थान, दीपक गुप्ता तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। इस मौके पर डा. गजेन्द्र, डा. सीमा पाण्डेय, मोहित गोयल, शिवम चपराना, दीपिका के प्रयासों को भी सराहना मिली।

LEAVE A REPLY