हॉमर्टन ग्रामर स्कूल में मनाया ग्रैन्ड पैरेन्टस डे

हॉमर्टन ग्रामर स्कूल में मनाया ग्रैन्ड पैरेन्टस डे
homerton grammar school faridabad
हॉमर्टन ग्रामर स्कूल में कार्यक्रम प्रस्तुत करते बच्चें।

todaybhaskar.com
faridabad। सैक्टर-21 ए स्थित हॉमर्टन ग्रामर स्कूल के प्रांगाण में छात्र-छात्राओं ने स्कूल को अपनी कलाओं से सजाकर ग्रैन्ड पैरेन्टस डे पर आए ग्रैन्ड पैरेन्टस का स्वागत किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में पद्मश्री डा. ब्रहमदत्त तथा विशेष अतिथि के रूप में जनक सेवा आश्रम के संचालक अरूण मेहरा मौजूद थे।
नर्सरी, केजी के बच्चों ने मनमोहक नृत्य द्वारा प्रस्तुत किया तो कक्षा पांच की सौम्या परमार और पलाश कटोच ने अपने दादा-दादी के शब्द चित्र से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस मौके पर स्कूल के संस्थापक प्राधानाचार्य कुलदीप सिंह ने कहा कि बुजुर्ग हमारे लिए और समाज के लिए बहुत ही महत्वपुर्ण हिस्सा है, जिस घर में बुजुर्ग होते है उस घर में संस्कार पनपते है। इसलिए अपने बड़ो को अपने पास ही रखकर उनकी सेवा करनी चाहिए। इस अवसर पर स्कूल के अध्यापक व अध्यापिकाएं मौजूद थे।

LEAVE A REPLY