जाट आरक्षण को सपा पार्टी का समर्थन

जाट आरक्षण को सपा पार्टी का समर्थन
surinder-singh-bhati
सुरेन्द्र सिंह भाटी

todaybhaskar.com
faridabad| समाजवादी पार्टी हरियाणा प्रदेश में चल रहे जाट आरक्षण आन्दोलन को सैद्धान्तिक रूप से समर्थन करती है और इतनी स्थिति बिगड़ने देने के लिए प्रदेश सरकार को दोषी मानती है I
सरकार, आन्दोलन के दौरान मारे गए लोगों को 20-20 लाख रूपये मुआवजा देने के साथ-साथ तुरंत सर्वदलीय बैठक बुलाये और प्रदेश में सामाजिक सौहार्द कायम करने के लिए सार्थक कदम उठाये I ये बातें समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह भाटी ने सेक्टर-12 फरीदाबाद में बुलाई गयी एक विशेष बैठक में कहीं हैं I
बैठक में उनके अलावा प्रदेश सचिव किशनपाल सौरोत, जिलाध्यक्ष शहरी महावीर बिश्नोई, मुलायम यूथ ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष विजय भाटी, अधिवक्ता सैल के प्रदेश उपाध्यक्ष रिछपाल नागर, महासचिव वीरेंद्र बडगूजर, जिलाध्यक्ष केशवदेव सिंह, युवजन सभा के जिला उपाध्यक्ष प्रदीप रावत मौजूद थे I
प्रदेश सपाध्यक्ष श्री भाटी ने कहाकि पार्टी जाटों को सैद्धान्तिक रूप से आरक्षण दिए जाने के पक्ष में है क्योंकि अधिकाँश जाट लोग खेती-बाड़ी से जुड़े हुए लोग हैं जो आजकल लागत ज्यादा आने के कारण घाटे का पेशा होकर रह गया है I उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के मौजूदा सरकार ने जाटों को आरक्षण दे भी रखा है I उन्होंने कहाकि प्रदेश में फैले अराजकता व अशांति के लिए प्रदेश की खट्टर सरकार और भाजपा के नेतागण पूरी तरह दोषी हैं जो इस समुदाय के प्रति अशोभनीय व असभ्य टिप्पणी करते रहते हैं I प्रदेश सरकार तुरंत इस आन्दोलन में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को कम से कम 20-20 लाख मुआवजा प्रदान करे और निजी संपत्तियों के पहुंचे नुक्सान की उचित भरपाई करे I साथ ही प्रदेश सरकार इस मुद्दे पर सर्वदलीय बैठक बुलाकर जाट समुदाय को उनका हक़ दिलाने की सार्थक युक्ति निकाले I उन्होंने आन्दोलनकारियों से भी अपील की है कि अपने आन्दोलन को प्रजातांत्रिक तरीके से चलायें और सार्वजनिक अथवा निजी संपत्तियों को नुक्सान ना पहुंचाएं I

LEAVE A REPLY