बीफ मुद्दे पर मुख्यमंत्री का बयान शर्मनाक: सुरेन्द्र भाटी

बीफ मुद्दे पर मुख्यमंत्री का बयान शर्मनाक: सुरेन्द्र भाटी
Surender singh bhati,
बैठक में मौजूद समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह भाटी व अन्य

todaybhaskar.com
faridabad| मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का बीफ मुद्दे पर दिया गया ब्यान शर्मनाक और गैरजिम्मेदाराना है, उन्हें तुरंत इसके लिए देशवाशियों से माफ़ी मांगनी चाहिए। यह मांग समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह भाटी ने की है वह समाजवादी पार्टी की आर के टावर, बल्लबगढ़ में समाजवादी पार्टी अधिवक्ता सभा के प्रदेश महासचिव वीरेन्द्र बडगूजर के कार्यालय पर हुई एक बैठक को संबोधित कर रहे थे I
बैठक को मुख्य रूप से सपा के प्रदेशाध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह भाटी ने संबोधित किया जबकि अध्यक्षता समाजवादी अधिवक्ता सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष रिछपाल नागर ने की और संचालन सपा देहात जिलाध्यक्ष उदयवीर नागर ने किया I
उन्होंने बताया कि नगर निगम फरीदाबाद के सभी वार्डों में चुनाव लड़ने के लिए गंभीरता के साथ मंथन के लिए पार्टी ने उम्मीदवारों के चयन के लिए वरिष्ठ नेता मुन्ना लाल रजक की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया है जिसमें जलसा खान, वीरेंद्र सिंह बडगूजर, विजय भाटी, धर्मेन्द्र यादव व इमरान खान सदस्य बनाये गए है I यह कमेटी अंतिम मंजूरी के लिए अपनी सूची प्रदेश सपाध्यक्ष को सोंपेगी I इसी के साथ जगदीश आर्य को बल्लबगढ़ विधानसभा क्षेत्र का अध्यक्ष मनोनीत किया गया है I श्री भाटी ने कहाकि समाजवादी पार्टी फरीदाबाद नगर निगम के प्रत्येक वार्ड में अपने उम्मीदवार उतारने की योजना बना रही है और पूरा संगठन मन लगाकर सभी उम्मीदवारों का प्रचार-प्रसार करेगा I उन्होंने बताया कि जिला परिषदों के चुनावों में भी पार्टी अधिकांश वार्डों में अपने समर्थित उम्मीदवार मैदान में उतार रही है जिनकी सूची बनाने के लिए कमेटी बना दी गयी हैं I
उन्होंने कहाकि समूचे फरीदाबाद में सडकों की दयनीय हालत बनी हुयी है मगर सरकार बहुत धीमी गति के साथ किसी बारिश का इन्तजार कर रही है ताकि काम रोकने का बहाना मिल जाए I गलियों में व सड़कों पर नालियों का गन्दा पानी फ़ैल रहा है मगर प्रशासन डेंगू की महामारी में भी नींद से जागने के लिए तैयार नहीं दिखाई दे रहा है I आदर्श नगर, हरि विहार, विजय नगर, सुभाष नगर, सूबेदार कालोनी में सड़कों पर गंदे व सीवर के बदबूदार पानी कभी भी देखा जा सकता है I सड़कों की हालत का नजारा मलेरना रोड, ऊँचा गाँव रोड, छज्जू राम स्कूल रोड, खेडी रोड, सुन्पेड-शाहपुर रोड, बहबलपुर-फतेहपुर रोड आदि को देखने से मिल जाता है I प्रशासन को नींद से जगाने के लिए समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता शीघ्र ही साइकल रैली निकालने जा रहे हैं I बैठक को श्री भाटी के अलावा रिछपाल नगर, वीरेंद्र बडगूजर, विजय भाटी, उदयवीर नागर, अमित चौधरी, संजय शर्मा, विनय यादव, नानक चंद, प्रमोद यादव, रामदेव सिंह, शिवम् यादव, महेंद्र पाल, जयप्रकाश, कौशिक प्रधान, जगदीश आर्य, अमर सिंह यादव, राम सिंह आदि ने भी संबोधित किया I इस अवसर पर वरिष्ठ नेता नानक चंद को पार्टी की नि:स्वार्थ  व निष्ठापूर्वक लगातार सेवा करने के लिए प्रशस्ति पात्र व शाल भेंट कर सम्मानित किया गया I

LEAVE A REPLY