युवाओं को लग रहा समाजसेवा का चस्का, साहिल ने करवाई शादी

युवाओं को लग रहा समाजसेवा का चस्का, साहिल ने करवाई शादी
acp rajesh chechi,

Todaybhaskar.com
faridabad| शहर के युवाओं में अजीब बदलाव देखा जा रहा है। आजकल हर युवा खुद को अच्छा समाजसेवी कहलवाना पसंद करता है।  कुछ युवा समाजसेवाओं में अपनी मिसाल कायम कर रहे हैं। युवा भाजपा नेता साहिल नम्बरदार ने सोमवार समाज सेवाओं में नई मिसाल पेश की। साहिल को रविवार किसी ने सूचना दी कि एक गरीब का घर उजड़ सकता है। अगर उसकी बेटी की शादी जल्द न हुई तो उसका परिवार तवाह हो जाएगा। साहिल ने उसी वक्त अपने दोस्त रिंकू से सलाह मशविरा किया और फिर दोनों दोस्तों ने उस गरीब से कहा कि कल सोमवार को आपके बेटी की शादी हम अपने खर्च से कराएंगे। साहिल और रिंकू ने मिलकर शादी के लिए हलवाई, टेंट और अन्य जरूरी चीजें तुरंत बुक करवाई और सोमवार दोपहर धूमधाम से गरीब लड़की की शादी करवाई।
शादी में लगभग 200 लोगों को कई तरह के पकवान भी परोसे गए। इस शादी में एसीपी क्राइम राजेश चेची भी वर-वधू को आशीर्वाद देने पहुंचे। एसीपी ने साहिल की जमकर तारीफ़ करते हुए कहा कि देश में ऐसे युवाओं की जरूरत है जो जरूरतमंदों की सहायता करें। साहिल कई समाजसेवी संस्थाओं से जुड़े हैं। हाल में उन्हें मिशन जागृति का अध्यक्ष बनाया गया था। इस मौके पर सेफ एन्ड सेक्योर टीम के चीफ राजेश वशिष्ठ, गौरव भारद्वाज, मिशन जागृति के पदाधिकारी सत्येंद्र राजपूत, इंद्रजीत रावत, सोनू भड़ाना, रामफल शर्मा, सुमित रावत आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY