समाज के हर व्यक्ति के सुख दुख में भागीदारी निभाये: अश्वनी चौपड़ा

समाज के हर व्यक्ति के सुख दुख में भागीदारी निभाये: अश्वनी चौपड़ा
cps seema trikha
फोटो-सांसद अश्वनी चौपड़ा का स्वागत करते हुए सीपीएस सीमा त्रिखा व सभा के पदाधिकारी ।

todaybhaskar.com

faridabad। अखिल भारतीय पंचनद स्मारक समिति पंजाबी सभा द्वारा आज समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद अश्वनी चौपड़ा, कार्यकारी अध्यक्ष डा. राम आहूजा, उपाध्यक्ष धर्मसागर जी, सेना के प्रधान डा. लवकेश टुटेजा का नगर निगम सभागार में जोरदार स्वागत किया गया। इस अवसर पर मुख्य संसदीय सचिव सीमा त्रिखा एवं सरपरस्त अश्वनी त्रिखा, आर.एस.गांधी, आईएमए के प्रधान सुरेश अरोडा, विष्णू सूद, अशोक ढल भी विशेष रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पीर जगन्नाथ द्वारा की गयी।

स्वागत करने वालों में मुख्य रूप से राष्ट्रीय सांस्कृतिक राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. राधा नरूला, चेयरमैन प्रेम दीवान, प्रधान अनिल भाटिया, शहरी अध्यक्ष टोनी पहलवान, युवा चेयरमैन विजय कंठा, शहरी महासचिव कुलदीप सिंह साहनी, जोगेन्द्र चावला, पूर्व चेयरमैन राधेश्याम, युवा प्रधान दिल्ली सचिन दीवान आदि उपस्थित थे।

इस मौके पर अश्वनी चोपड़ा ने कहा कि मेरा यहां आने का मुख्य उदेश्य आगामी 25 सितम्बर को कुरूक्षेत्र में पंजाबी धर्मशाला में पित्रों को श्रृद्धाजंलि दी जायेंगी जिसमें आप सभी ने भारी संख्या में पहुंचकर इस कार्यक्रम को सफल बनाना है। उन्होंने कहा कि हम सभी के लिए समाज सबसे बड़ा है और समाज में एकजुटता व भाईचारे को सदैव बनाये रखने में एक दूसरे का सहयोग करे और समाज के हर व्यक्ति के सुख दुख में अपनी अहम भागीदारी निभाये। उन्होंने कहा कि पंजाबी समुदाय का सदैव देश व प्रदेश के उन्नति में सहयोग रहा है और यह सहयोग सदैव बना रहे इसके लिए आप सभी कृतसंकल्प रहें।

LEAVE A REPLY