सुभाष चंद्र बोस ने युवाओं में पैदा किया था आजादी का जज्बा : विकास चौधरी

सुभाष चंद्र बोस ने युवाओं में पैदा किया था आजादी का जज्बा...
vikas chaudhary faridabad
सुभाष चंद्र बोस की फोटो पर माल्यापर्ण करते हुए विकास चौधरी

todaybhaskar.com
faridabad। देश की आजादी में अह्म भूमिका निभाने वाले नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 160वीं जयंती को कांग्रेसियों ने सादगीपूर्वक मनाया। सेक्टर-9 में कांग्रेसी नेता विकास चौधरी के कार्यालय पर चौधरी व अन्य कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उन्हें नमन किया।
कार्यक्रम में उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए विकास चौधरी ने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने भारत में सर्वप्रथम अंग्रेजों के खिलाफ मोर्चा खोला था और उन्होंने युवाओं को आजादी के प्रति जागृति करते हुए ‘तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा’ का नारा लगाकर युवाओं के अंदर एक जज्बा पैदा किया था और उनकी सोच थी कि अगर देश की आजादी के लिए हिंसात्मक होकर रणभूमि में भी उतरना पड़े तो पीछे नहीं हटना चाहिए, जिससे युवा वर्ग काफी प्रभावित हुआ था। उन्होंने कहा कि सुभाष चंद्र बोस की इसी सोच से प्रभावित होकर युवा वर्ग एकजुट होकर देश को आजाद कराने के लिए नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने आजाद हिंद फौज के साथ जुड़ गया और अंग्रेजी हकूमत की नींव हिलाकर रख दी। श्री चौधरी ने कहा कि नवम्बर 1945 में दिल्ली के लाल किले में आजाद हिन्द फौज पर चलाये गये मुकदमे ने नेताजी के यश में वृद्धि की और वे लोकप्रियता के शिखर पर जा पहुंचे। अंग्रेजों के द्वारा किए गये विधिवत दुष्प्रचार तथा तत्कालीन प्रमुख राजनीतिक दलों द्वारा सुभाष के विरोध के बावजूद सारे देश को झकझोर देनेवाले उस मुकदमे के बाद माताएं अपने बेटों को ‘सुभाष’ का नाम देने में गर्व का अनुभव करने लगीं। श्री चौधरी ने कहा कि इतिहास गवाह है कि कांग्रेस पार्टी ने सदैव शहीदों व स्वतंत्रता सेनानियों को मान-सम्मान दिया है, जबकि भाजपा सरकार में शहीदों को अपमान हो रहा है, जिसे कांग्रेसी कार्यकर्ता बर्दाश्त नही करेंगे। विकास चौधरी ने युवाओं से आह्वान किया कि आज हमें बेशक आजादी मिल गई हो लेकिन आज भी समाज में फैली कई बुराईयों के प्रति युवाओं को एकजुट होकर संघर्ष करने की जरुरत है। इस मौके पर योगेन्द्र सिंह, रणजीत रावल, ब्रहमप्रकाश गोयल, गौरव चौधरी, अभिषेक सिंह, सन्नी कुमार, अशोक आनन्द, सुनील यादव, सोनू अलावलपुर, सुखविन्द्र सिंह, सुनील कुमार, बिल्लू, सोनू मलिक, कर्मबीर, टीटू, सतीश सहित अनेकों कार्यकर्ता मौजूद थे।

LEAVE A REPLY