12वीं के परिणाम मे कुंदन ग्रीन वैली स्कूल  ने लहराया परचम

12वीं के परिणाम मे कुंदन ग्रीन वैली स्कूल  ने लहराया परचम
kundan green valley school ballabgarh,

Todaybhaskar.com
Faridabad| कुन्दन ग्रीन वैली स्कूल के छात्रों ने सीबीएसई की वार्षिक परीक्षा में सफलता का एक नया अध्याय स्वर्ण अक्षरों में लिख दिया है। इस वर्ष भी 12वीं की सीबीएसई की वार्षिक परीक्षा में कुन्दन ग्रीन वैली स्कूल  के छात्रों ने शत्-प्रतिशत् रिजल्ट देकर बल्लभगढ़ क्षेत्र में अपने स्कूल व अपने परिवार का नाम रोशन किया है।
57  विद्यार्थियों मे से 12  छात्रों ने 90 प्रतिशत अंक प्राप्त कर के सभी को गौरवान्वित किया है| 26 छात्रों ने मेरिट प्राप्त करके स्कूल एवं  अपने पेरेंट्स का गौरव बढ़ाया| कक्षा 12वीं  के छात्र सौरभ यादव ने पीसीएम मे 95 प्रतिशत उसी प्रकार मनीष गुप्ता ने 95प्रतिशत, मेडिकल की छात्रा नंदिनी रावत ने 97 प्रतिशत, बायोलॉजी एवं पीसीएम में 95 प्रतिशत अंक प्राप्त करके स्कूल का गौरव बढ़ाया है| इसी तरह आर्ट्स मे  खुसबू एवं गौरव ने मेरिट प्राप्त की।
स्कूल के निर्देशक भारत भूषण शर्मा ने छात्रों का मुँह मीठा कराया और अभिभावकों व अध्यापकों को बधाई दी| उन्होंने कहा कि 12वीं का कोई भी छात्र ने ट्यूशन या किसी प्रकार की कोचिंग नहीं ली है। भारत भूषण शर्मा ने कहा कि यह एक उदाहरण है कि मेहनत ही सफलता की कुंजी है और आने वाले समय में हम और कड़ी मेहनत से इस देश को डॉक्टर व इंजीनियर देंगे| क्योंकि स्कूल प्रांगण में ही JEE Mains (IIT, NIT) की कोचिंग शूरु की गई है। जिसके परिणाम स्वरूप विद्यालय के ही कक्षा 12वीं के छात्र अमन गर्ग, सौरभ यादव एवम् भारत शर्मा ने JEE MAINS  2018 उत्तीर्ण कर अपना एवम् विद्यालय का नाम रोशन किया है।

LEAVE A REPLY