1500 छात्र करेंगे सामूहिक पी.टी व डम्बल प्रदर्शन

1500 छात्र करेंगे सामूहिक पी.टी व डम्बल प्रदर्शन
independence day
स्वतंत्रता दिवस समारोह से पूर्व पूलिस की टूकड़ी परेड करती हुई।

todaybhaskar.com
faridabad| जिलास्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह हर बार की तरह इस बार भी स्थानीय सैक्टर-12 स्थित हरियाणा राज्य खेल परिसर में धूम-धाम से मनाया जाएगा। समारोह में लगभग एक दर्जन टुकडिय़ों द्वारा शानदार मार्च-पास्ट, जिला के 22 स्कूलों के लगभग 1500 छात्र-छात्राओं द्वारा सामूहिक पी.टी. व डम्बल प्रदर्शन तथा लगभग आधा दर्जन स्कूलों के छात्र-छात्राओं द्वारा देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। इन सभी कार्यक्रमों सहित समारोह से जुड़े अन्य सभी प्रकार के आवश्यक प्रबन्धों को उपायुक्त चन्द्रशेखर के दिशा-निर्देशानुसार पूरा किया जा रहा है।
इन सभी आवश्यक प्रबन्धों के अन्तर्गत समारोह में प्रस्तुत किए जाने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों का पूर्वाभ्यास आज यहां समारोह स्थल खेल परिसर सैक्टर-12 में ही करवाया गया। इन कार्यक्रमों में जिला के सरकारी स्कूलों के अलावा निजी स्कूलों के छात्र-छात्राएं भी उत्साहपूर्वक भाग ले रहे है। सांस्कूतिक कार्यक्रमों में रंगारंग देशभक्ति एक्शन गीत एवं नृत्य, पंजाबी लोक नृत्य व हरियाणवी लोक नृत्य  आदि शामिल किए गए हैं। कार्यक्रमों की रिहर्सल अतिरिक्त उपायुक्त एवं फरीदाबाद के एसडीएम जितेन्द्र दहिया तथा नगराधीश सतबीर मान की प्रमुख देखरेख में करवाई गई।
इस मौके पर जिला शिक्षा अधिकारी डॉ मनोज कौशिक, जिला सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी देवेन्द्र शर्मा, जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी सुनील भारद्वाज, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के अधीक्षण अभियन्ता एके गुलाटी, जिला रैडक्रॉस सोसायटी के सचिव डीआर शर्मा, हुडा के कार्यकारी अभियन्ता राजीव शर्मा व जोगीराम सहित जिला के अन्य सभी सम्बन्धित विभागों के अधिकारी भी  उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY