26 धंटे बाद नहर में से निकाला शव, परिजनों ने की मुआवजे की मांग

26 धंटे बाद नहर में से निकाला शव, परिजनों ने की मुआवजे...
jagan dagar faridabad
सेक्टर-12 स्तिथ लघू सचिवालय पर अधिकारी से बात करते पार्षद जगन डागर
jagan dagar faridabad
सेक्टर-12 स्तिथ लघू सचिवालय पर अधिकारी से बात करते पार्षद जगन डागर

टुडे भास्कर डॉट कॉम
फरीदाबाद। सोमवार को गुडगांव नहर में डूबे कस्टम आयुक्त की गाडी के ड्राईवर का शव आज 26 धंटे बाद गोताखोरों ने ढूंढ निकाला, लेकिन इस देरी को लेकर मृतक गांव वालों में काफी रोष है तथा उन्होंने मृतक के शव को लेकर जिला उपायुक्त के कार्यालय पर प्रदर्शन करते हुए उचित मुआवजे की मांग की।
फरीदाबाद के सेक्टर 12 स्थित जिला उपायुक्त कार्यालय पर जहां पर झाडसैंतली गांव के यह लोग सुमन नामक ड्राईवर के शव को रख कर प्रदर्शन कर रहे हैं। असल में सुमन जो कि झाडसेंतली का निवासी है यहां पर कस्टम आयुक्त की गाडी चलता था और सोमवार को अचानक सुमन की गाडी का बलेंस खराब हुआ तथा वह गाडी सहित गुडगांव नहर में डूब गया। पुलिस ने 26 घंटे की मशक्कत के बाद आज नहर से सुमन के शव को निकाला, लेकिन गांव वालों मे इस बात को लेकर रोष है कि आपदा प्रबंधन पर करोडों रुपए खर्च कर अपनीपीठ थपथपाने वाले जिला प्रशासन को एक तय स्थान से एक शव को निकालने में एक दिन से ज्यादा का समय लगा। झाडसेंतली के ही मूल निवासी तथा नगर निगम वार्ड नम्बर एक के पार्षद जगन डागर ने इस नाकामयाबी पर आज जिला प्रशासन को आडे हाथों लेते हुए मृतक के परिजनों के लिए मुआवजे की मांग भी की।
हालांकि अब सुमन के परिजनों को एस डी एम ने हर संभव सहायता का आश्वान दिया है।
प्रशासनिक लापहवाही के चलते एक घर का चिराग बुझ गया, बच्चों को पिता और पत्नी का पति चला गया अब जिला प्रशासन के आश्वासन पर परिजन मृतक का दाहसंस्कार करने तो जा रहे हैं पर उनके मन में यह संशय जरुर है कि उनके घर का चूल्हा कैसे जलेगा।

LEAVE A REPLY