कृष्णपाल गुर्जर के पक्ष में 35 वार्ड पार्षदों ने शुरू किया धुआंधार प्रचार

कृष्णपाल गुर्जर के पक्ष में 35 वार्ड पार्षदों ने शुरू किया धुआंधार...
krishan pal gujjar faridabad,

Yashvi Goyal
Faridabad। लोकसभा चुनाव का प्रचार अपनी चरमसीमा पर है। भाजपा प्रत्याशी एवं मौजूदा सांसद कृष्णपाल गुर्जर के पक्ष में 35 पार्षदों ने धुआंधार प्रचार शुरू कर दिया है। यह 35 पार्षद घर-घर जाकर सांसद कृष्णपाल गुर्जर के कार्यकाल में किए गए कार्यों के बारे में जनता को बताते हैं वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लागु की गई जनहित योजनाओं का भी बखान यह पार्षद करते हैं।
बताते चलने कि शहर में कुल 40 वार्ड पार्षद है, जिनमें से 35 पार्षद भाजपा प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर के पक्ष में प्रचार-प्रसार करने में जुटे हैं। इस बाबत वार्ड पार्षद अजय बैंसला ने बताया कि लोकसभा चुनाव के पहले दिन से ही शहर के पार्षद भाजपा प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर के पक्ष में प्रचार करने में जुटे हैं। उन्होंने कहा कि जनता ने कृष्णपाल गुर्जर को जीताने का मन पहले से ही बना रखा है। इस बार वह सात लाख वोटों से जीत दर्ज करवाएंगे।
उपमहापौर एवं पार्ड पार्षद मनमोहन गर्ग का कहना है कि सांसद कृष्णपाल गुर्जर ने फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र में विकास की गंगा बहा दी है। उन्होंने मेट्रो को बल्लभगढ़ तक पास करवाया। वहीं इस शहर में ग्रामीण क्षेत्रों में कभी भी कंक्रीट की सडक़े नहीं बनी लेकिन सांसद कृष्णपाल गुर्जर ने अपने कार्यकाल में करोड़ों रुपयों के विकास कार्य ग्रामीण क्षेत्रों में करवाएं।

यह पार्षद कर रहे कृष्णपाल का प्रचार
सपना डागर, प्रियंका चौधरी, जयवीर खटाना, शीतल खटाना, ललिता यादव, सुरेंद्र अग्रवाल, बीर सिंह नैन, मनवीर सिंह ाड़ाना, मनोज नासवा, सुमन बाला महापौर, सतीश कुमार, हेमा चौधरी, जितेंद्र यादव, गीता रेक्सवाल, अजय सिंह बैंसला, देवेंद्र चौधरी, नरेश चंद न बरदार, सुभाष आहुजा, मनमोहन गर्ग, धनेश अदलखा, राकेश कुमार डागर उर्फ कपिल डागर, दीपक यादव, दीपक चौधरी, उमा सैनी, हरप्रसाद गौड ने उन्हें खुला समर्थन दिया है।

LEAVE A REPLY