5.50 लाख की लागत से इंटरलॉकिंग टाइल्स के कार्य शुरू

5.50 लाख की लागत से इंटरलॉकिंग टाइल्स के कार्य शुरू
mla vipul goel bjp
5.50 लाख की लागत से इंटरलॉकिंग टाइल्स के कार्य शुरू

todaybhaskar.com
faridabad| युवा भाजपा नेता अमन गोयल की उपस्तिथि में सेक्टर 8 प्राचीन पीपल वाला पार्क के सामने और अपना पार्क के सामने राज मदान ( भाजपा मंडल अध्यक्ष, सीही) ने आज इंटरलॉकिंग टाइल्स लगाने के कार्य का शुभारंभ किया।
इस कार्य की लागत 5.50 लाख रुपए है । सेक्टर- 8 में पहुंचे मंडल अध्यक्ष राज मदान और युवा भाजपा नेता अमन गोयल का स्थानीय लोगों ने फूल मालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया । इंटरलोकिंग टाइल्स लगाने का उद्धघाटन होने से स्थानीय लोगों में खुशी का माहौल देखने को मिला। उद्धघाटन के दौरान राज मदान ने कहा कि विधायक विपुल गोयल ने चुनाव के दौरान जो वायदे किए थे उसे जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा , फरीदाबाद क्षेत्र में एसी कोई भी समस्या नहीं रहने दी जाएगी जिसके कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़े । साथ ही मंडल अध्यक्ष राज मदान और युवा भाजपा नेता अमन गोयल का सबसे पहले तो स्थानीय लोगों ने धन्यवाद किया और विधायक विपुल गोयल द्वारा कराए जा रहे कार्यों की सराहना की और कहा कि उन्हे अपने विधायक पर गर्व है कि उनहे अपने क्षेत्र की जनता की सभी जरूरतों का पूरा-पूरा ख्याल है । मंडल अध्यक्ष राज मदान के सामने स्थानीय लोगों अपनी समस्याएं रखी , समस्याओं में सबसे पहले सेक्टर 8 के साथ लगे बाइपास पर बने डम्पिंग यार्ड , स्ट्रीट लाइट आदि समस्याओं से अवगत कराया जिसे उन्होने जल्द से जल्द दूर करने का आश्वासन दिया । उद्धघाटन के दौरान आर एस डागर ( आरडब्लयूए प्रधान) , एस के गुप्ता , बीएस राव , अभिषेक शर्म , तिलक राज , आर के शर्मा , रतन सिंह फौजी , विष्णु गुप्ता , कुल्दीप तेवतिया , एच के शर्मा , टीटू पाठक , अशोक कुमार शर्मा व पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता मौके पर मौजूद थे  ।

LEAVE A REPLY