पूर्व मंत्री के पुत्र मुनेश गिरफ्तार, जमानत 

पूर्व मंत्री के पुत्र मुनेश गिरफ्तार, जमानत 
munesh sharma congress

Todaybhaskar.com
फरीदाबाद। दीवार काण्ड को लेकर हरियाणा के पूर्व मंत्री पंडित शिव चरण लाल शर्मा के पुत्र मुनेश शर्मा ने न्यायपालिका का सम्मान करते हुए सुबह सारन थाने में पहुंचे और अपनी गिरफ्तारी दी। शर्मा के साथ सैकड़ों लोगों ने भी उनके समर्थन में पहुंचकर थाने में अपनी गिरफ्तारी की आवाज उठाई परन्तु मुनेश शर्मा और निगम के वरिष्ठ उपमहापौर मुकेश शर्मा ने आए हुए समर्थकों को समझाया कि वह शांति व्यवस्था बनाए रखें। मुनेश शर्मा ने कहा कि हम कानून व्यवस्था का सम्मान करते हैं और उन्हें न्यायपालिका पर पूरा विश्वास है हमें न्याय जरूर मिलेगा परन्तु राजनीतिक प्रतिरोध के फलस्वरूप मुझे पर और मेरे साथियों पर मुकदमा दर्ज किया है वह गलत है हमने जनता के हित के लिए आवाज उठाई है और यह आवाज हमेशा जनता के हित में उठेगी।  सोमवार की सुबह जैसे ही एनआईटी-86 की जनता को पता लगा की पूर्व मंत्री के पुत्र मुनेश शर्मा थाने में आत्मसमर्पण करने जा रहे है तभी लोगों का हुजूम उनके निवास जवाहर कॉलोनी पर एकत्रित हुआ और उनके समर्थन में अपनी गिरफ्तारी देने पहुंचे। समाजसेवी मुनेश शर्मा सुबह लगभग 10 बजे जवाहर कॉलोनी स्थित अपने आवास से निकले थे।
गौरतलब है कि डबुआ कॉलोनी अनाज मंडी परिसर के पास दिसंबर 2015 में मार्केट कमेटी ने एक दीवार खड़ी की थी जिस कारण सैकड़ों लोगों के घर के पिछले दरवाजे बंद हो गए थे। लोगों ने इसका विरोध किया था। पुलिस ने लाठीचार्ज किया था और जब ये दीवार खड़ी की जा रही थी उसी समय दीवार देख राम प्रसाद के दिल ने धडक़ना बंद कर दिया था। राम प्रसाद सर्दियों में जहां सर्दियों में धूप में बैठते थे उस जगह वो दीवार नहीं देख पाए और उनके दिल ने काम करना बंद कर दिया। राम प्रसाद की मौत के बाद लोगों ने सडक़ जाम किया था। जाम की सूचना पाकर मुनेश शर्मा और उनके साथी भी मौके पर पहुंचे थे और उन्होंने भी दीवार का विरोध करते हुए कहा था कि जो लोग 40 वर्षों से यहां घर बनाकर रह रहे है उनके घर से सटाकर दीवार खड़ी कर दी गई है जो कि अनुचित है। परन्तु राजनीतिक प्रतिरोध के फलस्वरूप मुनेष शर्मा और उनके साथियों पर मुकदमा दर्ज करवा दिया गया। पहले इस मामले में लाल सिंह और अब मुनेश शर्मा ने अपने आपको पुलिस के पास सरेंडर कर दिया। अब जो जानकारी मिल रही है उनके मुताबिक मुनेश शर्मा को गरिमा की अदालत से जमानत मिल गई।

LEAVE A REPLY