हॉमर्टन के बच्चों ने किया महामहिम हरियाणा का स्वागत

हॉमर्टन के बच्चों ने किया महामहिम हरियाणा का स्वागत
homerton grammar school faridabad,

Todaybhaskar.com
faridabad| विश्व रेडक्रॉस दिवस समारोह के अवसर पर इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष, सेंट जॉन एम्बुलेंस के अध्यक्ष, प्रोपफेसर कप्तान सिंह सोलंकी का भव्य स्वागत हॉमर्टन ग्रामर स्कूल के लगभग सौ बच्चों ने गुरूग्राम के मुख्य अतिथि के रूप में किया। महामहिम राज्यपाल का यह कार्यक्रम प्रादेशिक तथा जिला रेडक्रॉस सोसायटी गुरूग्राम के संयुक्त तत्वावधान में हुआ।
पफरीदाबाद के सैक्टर-21ए स्थित हॉमर्टन ग्रामर स्कूल के वरिष्ठ कक्षा के बच्चों ने गुरूग्राम के किंगडम ऑपफ ड्रीम्स जाकर समारोह में बड़े जोर-शोर से भाग लिया। उनके हाथों में ‘जल बचाओ’, ‘बेटी बचाओ’ जैसे नारों से सजे अनेक फ्रलैश कार्ड, प्ले कार्ड, पोस्टर तथा बैनर सारे कार्यक्रम को जीवंत बना रहे थे। जिन्हें वो खुद बनाकर लाए थे। कार्यक्रम का आरंभ राष्ट्रगान से हुआ और भांगड़ा तथा राजस्थानी नृत्यों ने कार्यक्रम में समा बांध दिया। मूलतः लड़कियों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता पर जोर देते हुए महामहिम ने दो नए एप लांच किए जिसमें एक एम्बुलेंस एप है दूसरा ब्लड बैंक एप जो आम जनता को सहयोग के लिए बनाए गए हैं।

LEAVE A REPLY