जापान के प्रधानमंत्री को  नेतन्याहू ने जूते में परोसा खाना 

जापान के प्रधानमंत्री को  नेतन्याहू ने जूते में परोसा खाना 
pm Shinzō Abe

Todaybhaskar.com
यरुशलम\डेस्क| जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे हाल ही में मिडिल ईस्ट और इजरायल के दौरे पर थे। इस दौरान 2 मई को इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने उन्हें अपने घर डिनर पर आमंत्रित किया था। डिनर के बाद जब मीठे की बारी आई, तो आबे के लिए यह बेहद कड़वा अनुभव साबित हुआ। दरअसल, नेतन्याहू के शेफ सेगेव मोशे ने मेटल के जूते में चॉकलेट परोस दी। इससे आबे, नेतन्याहू और अन्य सभी हैरान रह गए। दरअसल, जापान में जूते को सबसे घृणित माना जाता है। यहां तक कि लोग अपने घर या दफ्तर के भीतर कभी भी जूते पहनकर नहीं जाते। इस मामले के बाद से दुनिया भर में नेतन्याहू की आलोचना हो रही है।

हमें यह मजाक बिल्कुल पसंद नहीं आया: जापानी दूत
– इजरायली राजनयिक ने कहा, “जापानी पीएम को जूते में डेजर्ट परोसने का निर्णय बेवकूफी भरा और असंवेदनशील था। जापानी संस्कृति में जूते से ज्यादा गंदी चीज कुछ नहीं है। ऐसे में उन्हें जूते में पकवान परोसा गया, जो जलील करने जैसा है।”
– जापानी राजनयिक ने कहा, “किसी भी संस्कृति में जूता टेबल पर नहीं रखा जाता। शेफ मोशे ने क्या सोचकर ऐसा किया? अगर यह ह्यूमर के लिए था, तो हमें यह मजाक हमें बिल्कुल पसंद नहीं आया। हम अपने प्रधानमंत्री के लिए नाराज हैं।”

LEAVE A REPLY