दुष्यंत चौटाला के आरोप के बाद जिला बीके अस्पताल में मचा हडकंप, रिकार्ड की हो रही जांच

दुष्यंत चौटाला के आरोप के बाद जिला बीके अस्पताल में मचा हडकंप,...
dushyant chautala

Yashvi Goyal
फरीदाबाद। हरियाणा में पिछले तीन साल में करोड़ों रुपये की दवाइयां, चिकित्सा एवं अन्य उपकरणों की खरीद में घोटाले को लेकर हिसार के सांसद दुष्यंत चौटाला के आरोप के बाद जिला बीके अस्पताल में हडकंप मच गया है। विभाग के अधिकारी पिछले तीन साल में हुई खरीदारी के कागजों की जांच कर रहे हैं। नाम न छापने की एवज में एक अधिकारी ने बताया कि हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने आदेश जारी किए हैं कि पिछले तीन साल में जो भी खरीद हुई है उसके सारे रिकार्ड की जांच की जाए। इतना ही नहीं विभाग के पसीने छुटे हुए हैं कि कही उन पर कोई गाज न गिर जाए। इसलिए विभाग के अधिकारी फूंक-फूंक कदम रख रहे हैं।
गौरतलब है कि दुष्यंत चौटाला ने गत दिनों कहा था कि हरियाणा में पिछले तीन साल में करोड़ों रूपये की दवाइयां, चिकित्सा उपकरण और अन्य सामान खरीदे गए। जिला स्तर पर हुई दवाओं की खरीद में जमकर धांधली हुई। इनके लिए निर्धारित नियमों का ना तो पालन किया गया और ना ही उनकी कीमतों का ध्यान रखा गया। सरकार की शह पर अधिकारियों की मनमर्जी से किए गए इस करोड़ों रुपये के खेल में सरकारी नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई गई।
करीब सौ करोड़ रूपये की इस खरीद में धांधली का आलम यह था कि किराने की दुकान चलाने वाली फर्मों के नाम पर भी कोटेशन और बिल बनाकर नैशनल हेल्थ मिशन और मुख्यमंत्री मुफ्त इलाज योजना के तहत करोड़ों रुपये का गोलमाल किया गया। मामला यहीं नहीं थमा, अपनी जेबें गर्म करने के लिए अधिकारियों ने सरकार द्वारा निर्धारित तय दामों से भी कई गुना कीमतों पर दवाइयां खरीद कर सरकारी खजाने को चपत लगाई।

LEAVE A REPLY