विद्यालय का निरीक्षण कर हैरान रह गए अनिल विज

विद्यालय का निरीक्षण कर हैरान रह गए अनिल विज
हरियाणा के खेल एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज

टुडे भास्कर डॉट कॉम
सोनीपत। हरियाणा के खेल एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने सोनीपत में राई स्थित मोतीलाल नेहरू खेलकूद विद्यालय का औचक निरीक्षण कर वहां व्याप्त भारी अनियमितताओं को देख भौचक्के रह गए। विज दिल्ली से अंबाला जा रहे थे कि रास्ते में वह उक्त विद्यालय का निरीक्षण करने रूक गए जो हालात उन्होंने वहां देखे उसकी रिपोर्ट एसडीएम को एक हफ्ते में देने को कहा।
उन्होंने मौके पर लोक निर्माण विभाग के एसडीओ जी.डी. दुआ और जेई नैन को मौके पर ही स्पष्टीकरण देने के आदेश जारी कर दिए। मंत्री सबसे पहले बच्चों के छात्रावास में गए और उन्हें वहां पुराने गंदे गद्दे मिले और वे भी किसी बैडशीट के। इसके बाद शौचालयों की भी जांच की जिसमें सिस्टन एवं सीटें टूटी पाई गईं।
छात्रावास की काफी संख्या में ट्यूब लाइटें भी टूटी हुई थीं। पेयजल की टंकियों के ढक्कन भी खुले पाए। विज ने इसके बाद बाक्सिंग बाउट चैक किया तो उसमें मात्र 17 बच्चे ही उपस्थित मिले।
इस पर जब मंत्री ने कोच से पूछा कि इस अकादमी में कितने बच्चे हैं तो उसने बताया कि 50 हैं लेकिन बाकी बीमार हैं। खेल मंत्री डिस्पैंसरी में पहुंचे तो वहां केवल दो बच्चे ही दाखिल मिले। बाकी शेष बच्चे गैर हाजिर मिले। उन्होंने स्विमिंग पूल की जांच की तो वह भी बेहद खराब स्थिति में मिला।

LEAVE A REPLY