बुरी नजर से बचने के नुस्खे बता रहे ज्योतिषाचार्य डॉ. पंकज त्रिपाठी

बुरी नजर से बचने के नुस्खे बता रहे ज्योतिषाचार्य डॉ. पंकज त्रिपाठी
jyotishacharya dr pankaj tripathi
Todaybhaskar.com
Faridabad| पुरानी कहावत है कि अगर किसी की बुरी नजर लग जाए तो वह इंसान तो क्या पत्थर को भी फाड़ देती है। अगर किसी के घर, दुकान, कारखाने में काम अच्छा चल रहा हो तो हम सहज ही कहते हैं कि भगवान का लाख-लाख शुक्र है कि किसी की बुरी नजर नहीं लगी। वहीं अगर इससे विपरीत हो तो हम कहते हैं कि किसी की बुरी नजर लग गई है। ज्योतिषाचार्य डॉ. पंकज त्रिपाठी ने बताया कि नींबू मिर्च लटकाने से किसी की बुरी नजर नहीं लगती। इसलिए लोग बुरी नजर से बचने के लिए घरों और दुकानों के बाहर नींबू मिर्च को लटकाते हैं।
यह सिर्फ बुरी नजर से ही नहीं बचाता बल्कि स्वास्थ्य संबंधी भी बहुत सारे लाभ देता है। इसकी भीनी खुशबू पूरे वातावरण में बिखर कर रोग नाशक कीटाणुओं का खात्मा कर सकारात्मकता का प्रवाह करती है।
वास्तुदोष को खत्म करने में भी नींबू-मिर्च बड़े काम का है। इसे घर में लगाने से सारी नकारात्मक शक्तियां खत्म हो जाती हैं और सकारात्मक उर्जा का वास होता है। ये टोटका केवल मंगलवार और शनिवार को ही अपनाया जाता है। अगर आपको किसी की बुरी नजर से बचना है तो नींबू-मिर्ची सबसे सस्ता व सटीक उपाय है।
एक मनोवैज्ञानिक कारण के अनुसार जब हम इमली, नींबू जैसी चीजों को देखते हैं तो हमें उनका स्वाद महसूस होता है। व्यक्ति का ध्यान अन्य चीजों से हटकर उन पर ही आ जाता है। किसी बच्चे या दुकान पर नजर उस समय लगती है जब कोई एकाग्र होकर उन्हें देखता है। नींबू अौर मिर्च टांगने से उनका ध्यान इन पर ही टिकता है अौर उनकी एकाग्रता भंग हो जाती है। जिससे बुरी नजर का प्रभाव नहीं होता। इसके साथ ही ये भी माना जाता है कि नींबू नकारात्मक ऊर्जा को सोख लेता है। जिससे वातावरण में सकारात्मक ऊर्जा रहती है। जिस घर में नींबू का पेड़ होता है वहां किसी भी प्रकार की नकारात्मक ऊर्जा सक्रिय नहीं हो पाती है। नींबू के वृक्ष के आस-पास का वातावरण शुद्ध और सकारात्मक ऊर्जा से भरपूर रहता है। ज्योतिषाचार्य डॉ. पंकज त्रिपाठी से जानते हैं बुरी नजर उतरने के कुछ घरेलु नुस्खे-

#घर को बुरी नज़र से बचाने के उपाय
–शुक्रवार के दिन अशोक के पत्तों की बंधनवार घर के द्वार पर टांग दें
–घर के द्वारा पर मोर का चित्र लगाएं। इससे घर आने वाली बुरी बलाएँ टल जाएंगी
-यदि आपका घर नज़र दोष से प्रभावित है या कोई ऊपरी बाधा का आभास हो रहा है तो ऐसी स्थिति में गंगा जल का छिड़काव कर सकते है इसके अलावा लोबान का धुँआ बुरी नजर को उतारने में बहुत कारगर है
-शुक्रवार के दिन काले घोड़े की नाल को सरसों के तेल में भिगोने रख दें। शनिवार की सुबह इस नाल को निकालकर इसके साफ कपड़े पोछकर इसके सामने दीपक जलाएं और शनिदेव से बुरी नज़र को उतारने की प्रार्थना करें। तत्पश्चात 108 बार “ॐ शं शनिश्चराय नम:” का जाप करें और फिर इस नाल को घर के बाहर अंग्रेजी के “यू” आकार में टांग दें। कुछ इस तरह नाल को टांगें कि हर आने-जाने वाले की नजर उस पर पड़े। बचे हुए तेल को पीपल के वृक्ष पर चढ़ा दें। बुरी नजर से बचने के अचूक उपाय में से यह एक है।

#बच्चों की नजर उतारने के उपाय
-पीली कौड़ी में छेद करके उसे बच्चे को पहनाना चाहिए
-बच्चों को मोती चांद का लॉकेट पहनाएं या काले-सफेद मोती जड़ित नज़रबंद का ब्रेसलेट पहनाएं
-यदि बच्चा दूध पीने में आनाकानी कर रहा है तो उसके ऊपर से दूध को उसारकर कुत्ते को पिला दें
-यदि आप किसी को शक़ है कि बच्चे को उसी की नज़र लगी है तो उसका हाथ बच्चे के ऊपर फिरवाएं
-दो लाल सूखी मिर्च, थोड़ा सेंधा नमक, थोड़े सरसो के बीज लें। इसके बाद बच्चे के उपर से नीचे, आगे और पीछे तीन बार घुमाए अब एक गर्म पर यह सब डाल दें। धुआं उठने के बाद कुछ ही देर में बुरी नजर उतर जाएगी|

-अधिक जानकारी के लिए पाठक इस पते पर भी संपर्क कर सकते हैं।
हाउस नंबर-741, सेक्टर-22, फरीदाबाद-05
मोबाइल नंबर-9312686868, 9312686867

8

LEAVE A REPLY