बालाजी स्कूल में साईंस एवं आर्ट प्रदर्शनी आयोजन

बालाजी स्कूल में साईंस एवं आर्ट प्रदर्शनी आयोजन
बालाजी पब्लिक स्कूल में साईंस एवं आर्ट प्रदर्शनी देखते हुए अध्यापक

टुडे भास्कर डॉट कॉम
फरीदाबाद। मलेरना रोड़ बल्लबगढ़ स्थित बालाजी पब्लिक स्कूल में साईंस एवं आर्ट प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी में स्कूल के कक्षा तीसरी से पांचवीं के विद्यार्थियों ने भाग लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
प्रदर्शनी में विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रकार के विज्ञान एवं कला से संबंधित चार्ट एवं मॉडल जैसे वायु प्रदूषण, जल प्रदूषण, पेड़ों का महत्व, पवन चक्की, हाइड्रोलिक जेसीबी, रेनाटर हारेस्टिंग, स्वच्छ भारत, इग्लू, स्कूल मॉडल, क्लीन सीटी, सोलर सिस्टम इत्यादि प्रस्तुत किए। कक्षा तीसरी से सत्यम के द्वारा बनाए गए मॉडल ‘स्वछता मिशन को प्रथम, प्रिंसी द्वारा बनाए गए मॉडल ‘आदिमानव एवं मन्नू द्वारा बनाए गए मॉडल ‘स्कूल बिल्डिंग को संयुक्त रूप से द्वितीय एवं डिम्पल द्वारा बनाए गए मॉडल ‘डम्पर को तृतीय स्थान मिला। कक्षा चौथी से स्नेहा द्वारा बनाए गए मॉडल ‘वाटर वर्क्‍सज,  इति व उर्वेशी द्वारा बनाए गए ‘मॉडल हाउस एवं महक गुप्ता द्वारा बनाए गए ‘वजर्नी ऑफ फूडज् को संयुक्त रूप से प्रथम, आलेख द्वारा बनाए गए मॉडल ‘जनरेटर को द्वितीय एवं मयंक व वंशिका द्वारा बनाए गए ‘क्लीन सिटी मॉडल को तृतीय स्थान मिला।
प्रदर्शनी का विद्यालय के प्रबन्धक राजेन्द्र सिंह एवं प्रधानाचार्य डा. राजकिशोर सिंह नेगी ने निरीक्षण किया। इस दौरान विद्यालय के प्रबंधन समिति के सदस्य रविन्द्र फौजदार देवराज, महेश शर्मा, प्रमोद, दीप्ती गोयल, राकेश राय आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY