बेटी बचाओ अभियान की टीम को  किया सम्मानित

बेटी बचाओ अभियान की टीम को  किया सम्मानित
harish chander azad,

Todaybhaskar.com
faridabad| आज गन्नौर में हरियाणा पंजाबी स्वाभिमान संघ की जिला इकाई ने लोहड़ी मिलन समारोह धूमधाम से जिला प्रधान भूपेन्द्र कुकरेजा की अध्यक्षता में मनाया जिसमें मंच संचालन प्रोजेक्ट चेयरमेन दीपक बजाज ने किया और मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश अध्यक्ष हेमंत बक्षी , राष्टृीय पंजाबी महाशक्ति मंच के अध्यक्ष हरीश चन्द्र आज़ाद व बेटी बचाओ अभियान की राष्टृीय उपाध्यक्ष सीमा शर्मा उपस्थित थे ।
इस मौके पर हरीश चन्द्र आज़ाद ने कहा कि पंजाबी देश का दिल हैं और बिना पंजाबियों के देश अधूरा है क्योंकि पंजाबी संस्कृति के इर्द गीद की हिन्दुस्तान की संस्कृति की झलक दिखाई देती है उन्होने कहा कि किस्मत की लिखा तो सभी पाते हैं लेकिन पंजाबी वह इंसान हैं जो किस्मत में न लिखा होने को पाने की जिद करते हैं । राष्टृीय उपाध्यक्ष सीमा शर्मा ने कहा कि पंजाबी जिसके साथ रिश्ता निभाते हैं वह रिश्ता कभी नाकाम नही होता यही हमारी संस्कृति है ।
प्रदेश अध्यक्ष हेमंत बक्षी ने कहा कि संघ के रूप में पंजाबी समाज को प्रदेश में पहली बार एक एैसा विकल्प मिला है जिसकी छत के नीचे पंजाबी समाज खुद को महफूज समझता है । इस मौके पर हरीश चन्द्र आज़ाद और सीमा शर्मा को सम्मानित किया गया ।
जिला प्रधान भूपेन्द्र कुकरेजा, प्रोजेक्ट चेयरमेन दीपक बजाज

LEAVE A REPLY