भाजपा सरकार ने कोई भी वायदा नहीं हुआ पूरा: अभय चौटाला

भाजपा सरकार ने कोई भी वायदा नहीं हुआ पूरा: अभय चौटाला
abhay chautala,

Todaybhaskar.com
faridabad| नहर पार बांध रोड़ स्थित सरस्वती कालोनी हल्का तिगांव में देर शाम इनेलो नेता ठाकुर उमेश भाटी द्धारा आयोजित अभिनंदन समारोह को सम्बोधित करते हुए नेता प्रति चौ. अभय सिंह चौटाला ने कहा कि भाजपा ने घोषणा पत्र में 154 वायदे किए थे, चाहे वो विदेशों से काला धन लाकर हर व्यक्ति के खाते में 15-15 लाख रूपये देने का हो, चाहे स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू करके किसानो की आमदनी डेढ़ गुणा बढ़ाने की बात हो, चाहे बेरोजगार युवकों को हर साल 2 करोड़ नए रोजगार देने की बात हो, चाहे सभी कच्चे लैब असिस्टेंट, आशा कार्यकर्ता, कम्प्यूटर ऑपरेटर इत्यादि सरकारी कर्मचारियों को पक्का करने की बात कही हो, चाहे सरकारी कर्मचारीयों को पंजाब सरकार के समान वेतनमान देने का वायदा किया हो |
भाजपा सरकार ने कोई भी वायदा पूरा नहीं किया | उन्होंने कहा कि तिगांव हल्के में इनैलो की जनसभा में उमड़ा भारी जनसमूह इस बात का प्रमाण है कि इस झूठी और जुमलेबाज भाजपा सरकार से जनता का मोह भंग हो चूका है | उन्होंने इस सभा के आयोजक ठाकुर उमेश भाटी को कामयाब जनसभा करने की बधाई दी |  इस मौके पर ठाकुर उमेश भाटी ने चौ. अभय सिंह चौटाला को तलवार भेंट की तथा फूलों का बड़ा हार पहनाकर स्वागत किया तथा ठाकुर समाज, ब्राह्मण समाज, जाट समाज, वैश्य समाज, बाल्मीकि समाज, मुस्लिम समाज के साथ-साथ गावं कौराली की सरदारी ने पगड़ी पहनाकर चौ. अभय सिंह चौटाला का अभिनंदन किया |
चौ. अभय सिंह चौटाला ने बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि पारदर्शी भाजपा सरकार का चेहरा बेनकाब हो चूका है, मेरिट के आधार पर सरकार नौकरियां देने का ढंढोरा पीटने वाली सरकार की पोल खुल चुकी है , नौकरियां 5 लाख से लेकर 15 लाख लेकर दी जा रही हैं, कर्मचारी आयोग के चेयरमैन व भाजपा के लोगों को बचाने के लिए सरकार कुछ लोगों को पकड़कर पल्ला झाड़ना चाहती है व असली गुनाहकारों को बचाया जा रहा है, हर विभाग में भ्रष्टाचार का बोलबाला है, चाहे दवा घोटाला हो, चाहे एक्साइज ड्यूटी की चोरी का मामला हो, कभी गीता जयंती मनाने के नाम पर , कभी सरस्वती नदी को खोद निकालने के नाम पर, कभी हैपनिंग हरियाणा के नाम पर लोगों को गुमराह करके करोड़ों रूपये का घोटाला किया जा रहा है |
उन्होंने तिगांव हल्के के विधायक पर कटाक्ष करते हुए कहा कि विधायक विधानसभा में हल्के की समस्याओं के बारे कुछ नहीं बोलता | उन्होंने जिला अध्यक्ष चौ. देवेन्द्र सिंह चौहान व ठाकुर उमेश भाटी को विश्वास दिलाया कि आपने जो समस्याएं इस हल्के की रखी हैं उनको वे स्वंम विधानसभा में उठाएंगे | उन्होंने लोगों को विश्वास दिलाया कि अब की बार जब इनैलो की सरकार बनेगी तो सबसे पहले तिगांव हल्के में सरकार आपके द्धार कार्यक्रम के तहत इस पिछड़े हुए विधानसभा क्षेत्र का विकास कराएंगे | उन्होंने कहा कि इस बार आप इनैलो पार्टी का विधायक विधानसभा में भेज देना आपके हल्के की सभी समस्याओं को जड़ से खत्म कर देंगे | सभी कालोनियों में बिजली, पानी, पक्की सड़क के साथ पानी निकाशी के लिए सीवर की व्यवस्था भी की जाएगी | गावों के विकास की बात करते हुए उन्होंने कहा कि सभी गावों में भी विकास के कार्य करवाए जाएंगे | गुंडागर्दी खत्म की जाएगी, चोर और बदमास किस्म के लोग इनैलो की सरकार बनने पर फरीदाबाद को छोड़ने पर मजबूर होंगे |
उन्होंने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कहीं हुड्डा धड़ा है, कहीं सुरजेवाला धड़ा है, कहीं किरण चौधरी धड़ा है, कहीं अशोक तंवर धड़ा है, कहीं कुमारी शैलजा धड़ा है, कहीं कप्तान अजय यादव धड़ा है, कांग्रेस धड़ों में बंटी हुई है | कांग्रेस का हरियाणा में कोई नाम लेने वाला नहीं है, भाजपा सरकार अपने अंतिम साँस ले रही है | अब जनता इनैलो की तरफ आशा भरी निगाहों से देख रही है | उन्होंने जनता से 5 महत्वपूर्ण घोषणाएं करते हुए कहा कि इनैलो की सरकार बनने पर किसानो व कमरे वर्ग का कर्जा माफ़ किया जाएगा, ट्यूबवेल की बिजली का बिल माफ व  घर की बिजली का बिल आधा किया जाएगा, कन्यादान की जो योजना चौ. देवी लाल जी के द्धारा शुरू की गई थी हमारी सरकार आने पर 5 लाख रूपये कन्यादान के रूप में दिए जाएंगे, हर बेरोजगार को रोजगार शिक्षा के अनुसार रोजगार दिया जाएगा | बुढ़ापा पेंसन 2500 रूपये की जाएगी | भ्रस्टाचार मुक्त प्रशासन दिया जाएगा | लोगों ने घोषणाओं का ताली बजा कर स्वागत किया |
इस मोके पर जिला अध्यक्ष चौ. देवेन्द्र सिंह चौहान ने कहा कि विरोधियों ने हमारी सरकार पर झूठे आरोप लगा कर लोगों को बरगलाने का काम किया है उन्होंने विरोधियों को सार्वजनिक मंच पर बहस करने कि चुनौती देते हुए कहा कि इनैलो सरकार के दौरान फरीदाबाद में सेक्टर 12 में सचिवालय का निर्माण हुआ, ददसिया में रेनीवेल योजना का उद्घाटन भी चौ. ओमप्रकाश चौटाला ने किया था, सोहना रोड पर रेलवे पुल बनाया गया, आगरा व गुडगाँव नहर पर पल्ला पुल, खेड़ी पुल व सेक्टर 3 पर पुल बनाए गए | उन्होंने कहा कि लगभग सभी सेक्टरों में सामुदायिक भवन भी इनैलो सरकार के दौरान ही बनाए गए थे, सेक्टर 30 व सेक्टर 3 में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, सेक्टर 44 में लेज़र वैली का,  सेक्टर 21 में जिम खाना क्लब, सेक्टर 47 स्थित फायर ब्रिगेड की बिल्डिंग का निर्माण, लगभग सभी जगह सरकारी स्कूल भवन का निर्माण भीसूरजकुंड रोड को चार लेन का बनाने का कार्य व गुडगाँव फरीदाबाद को दो लेन का बनाने का कार्य भी इनैलो शासन के दौरान हुआ था |  फरीदाबाद में मॉल कल्चर की शुरुआत क्राउन प्लाजा के रूप में चौ. ओमप्रकाश चौटाला के द्धारा की गई | सेक्टर 20 बी स्थित  ट्रैफिक पार्क की शुरुआत भी इनैलो के शासन के दौरान ही हुई |
इस मौके पर जनसभा के आयोजक ठाकुर उमेश भाटी ने भी तिगावँ हल्के की समस्याओं से चौ. अभय सिंह चौटाला को अवगत कराया | उन्होंने केंद्रीय मंत्री पर कटाक्ष करते हुए कहा कि भाजपा में ना कोई खाता ना कोई बही, कृष्णपाल गुर्ज्जर जो कहे वही सही | उन्होंने आगे कहा जो भाजपा पार्टी कार्यकर्ताओं की मानी जाती थी, आज कृष्णपाल गुर्ज्जर ने उसको चापलूसों की पार्टी बना दिया है |  इसी का नतीजा है कि आज हजारों कार्यकर्ताओं ने भाजपा को छोड़कर इनैलो पार्टी में आस्था व्यक्त की है,  उन्होंने घोषणा की कि केंद्रीय मंत्री  कृष्णपाल गुर्ज्जर जो पिछले लोकसभा चुनाव में 4 लाख 65 हजार से जीता था वह आने वाले लोकसभा चुनाव में 5 लाख से भी ज्यादा वोटों से हारेगा | इस मौके पर पूर्व मंडल अध्यक्ष भाजपा श्रीमती वीना वशिष्ठ, पूर्व मंडल युवा अध्यक्ष भाजपा विनय भदौरिया के साथ साथ वार्ड न. 23 , 24, 25 से आजाद चुनाव लड़ी नेहा भदौरिया, रेखा चौहान, सीमा श्रीवास्तव तथा विश्व ब्राह्मण संघ के हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा, अखिल भारतीय क्षेत्रीय महासभा के ज़िला अध्यक्ष गगन सिसोदिया  के साथ हजारों सदस्यों ने आज इनैलो पार्टी में शामिल होने की घोषणा की |
इस मौके पर जिला प्रभारी डा. रामकुमार सैनी, जिला अध्यक्ष चौ. देवेन्द्र सिंह चौहान, जनसभा के आयोजक ठाकुर उमेश भाटी, रूपचन्द लाम्बा, अरविन्द भारद्धाज, अमर नरवत, रविन्द्र पाराशर, प्रेम सिंह धनखड़, कुमारी जगजीत कौर, प्रदीप चौधरी, धर्मेन्द्र कुमार, रविन्द्र चंदीला, हाथम अधाना, बेगराज नागर, ओमदत्त नागर, पवन रावत, तेजपाल डागर, सुमेश चंदीला, विष्णु सूद, नरेन्द्र अत्री, रामशरण रौतेला, हनुमान सिंह खींची, जीत सिंह डागर, रामजीत भाटी, अरविन्द सरदाना, धारा सिंह, सुरेश मोर, मेजर मेहर सिंह, धर्मपाल सिंह दलाल, रियासुदीन, सुभाष पुण्डीर, ठाकुर राजा राम, जी आर भड़ाना, अमर दलाल, अजय भड़ाना, हरदत्त जांगड़ा, राजेन्द्र ढाका राजबाला शर्मा, चित्रा नैन, शेर सिंह डागर, नरेन्द्र शर्मा, जगबीर भदौरिया, दीपू चौहान, ओम चौहान, पवन भाटी, अनिल भाटी, लोकेश भदौरिया, के पी सिंह, राहुल तंवर, श्याम सुन्दर, रिंकू तोमर, भगवान सिंह, वशिष्ठ सिंह, रंजय सिंह, भुवनेश्वर गर्ग, मुकेश गोयल, सौरव गोयल, विश्राम शर्मा, इत्यादि मौजूद थे |

LEAVE A REPLY