चुनावी जुमला है भाजपा का बजट : यशपाल नागर

चुनावी जुमला है भाजपा का बजट : यशपाल नागर
Yashpal Nagar

Todaybhaskar.com
फरीदाबाद। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता यशपाल नागर ने भाजपा सरकार द्वारा पेश किए गए बजट को पूरी तरह से चुनावी करार देते हुए कहा कि इस बजट में हर वर्ग की अनदेखी की गई है और यह बजट केवल जुमला मात्र है। उन्होंने कहा कि आने वाले चुनावों को ध्यान में रखते हुए यह बजट केवल चुनावी भाषण था क्योंकि जिस प्रकार से वित्तमंत्री ने बजट पढ़ा, उससे लगा कि वह लोगों को केवल और केवल बरगलाने का काम कर रहे हैं|  यशपाल नागर ने कहा कि भाजपा सरकार ने साढ़े चार वर्षाे में अपने चुनावी घोषणा पत्र के वायदों को ही पूरा नहीं किया तो वह बजट में की गई घोषणा को कैसे पूरा करेगी।
यशपाल नागर ने कहा कि चुनावों को नजदीक देख भाजपा को किसान, गरीब, दलित व पिछड़े वर्गाे के हितों की याद आई है, जबकि पिछले साढे चार सालों में सरकार ने इन वर्गाे की घोर अनदेखी की है। उन्होंने कहा कि आज तक किसान के हित में विफल रहे और अब उनको किसान याद आ रहे हैं| खट्टर सरकार ने हरियाणा को फिऱ से जुमलेबाज़ बजट दिया। नागर ने कहा कि किसानों की वित्तीय और सामाजिक दशा ठीक करने के लिए 1500 करोड़ रुपये के प्रावधान के घोषणा तो की गयी है लेकिन यह नहीं बताया गया यह कैसे और कब होगा।

LEAVE A REPLY