बसपा की आंधी से भाजपा-कांग्रेस दोनों हताश : डा. मेघराज

बसपा की आंधी से भाजपा-कांग्रेस दोनों हताश : डा. मेघराज
mayawati,

मायावती की रैली को लेकर प्रदेश प्रभारी ने ली कार्यकर्ताओं की मीटिंग
Todaybhaskar.com
फरीदाबाद। बसपा प्रदेश प्रभारी डा. मेघराज ने कहा कि बसपा की आंधी से भाजपा और कांग्रेस दोनों ही हताश है। एक पार्टी ने अंतिम क्षण में उम्मीदवार बदल दिया जिसके साथ उनकी साहनुभूति है और सत्ता में आने के बाद उसके टूटे हुए दिल को जोडने का काम करेंगे तो भाजपा पार्टी के उम्मीदवार का जमकर विरोध हो रहा है। उन्होंने कहा कि मायावती की रैली के बाद फरीदाबाद के साथ-साथ हरियाणा की राजनीति फिजा पूरी तरह से बदल जाएगी और हरियाणा की राजनीति में बसपा-लोसपा गठबंधन एक नया विकल्प बनकर उभरेगा।
डा. मेघराज शुक्रवार को मुजेडी में 29 अप्रैल को बसपा सुप्रीमो मायावती की रैली को लेकर कार्यकर्ताओं की मीटिंग को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने भाजपा-कांग्रेस को एक सिक्के के दो पहलु करार देते हुए कहा कि सत्ता में सबसे ज्यादा रहने वाले इन दिनों ने न तो प्रदेश का विकास किया और न ही फरीदाबाद का। आज यहां के लोग विकास से महरुम है परंतु वह उन्हें यह जरुर आश्वासन देते है कि अगर यहां से बसपा उम्मीदवार मनधीर मान भारी मतों से विजयी होंगे तो फरीदाबाद का प्राथमिकता के आधार पर विकास किया जाएगा। बैठक में रैली को सफल बनाने और जीत का मूलमंत्र दिया गया।
इस मौके पर बसपा प्रत्याशी मनधीर सिंह मान ने कहा कि उन्हें शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों हर वर्ग हर समाज का पूरा समर्थन मिल रहा है। उन्होंने भाजपा सरकार पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि अगर विकास के नाम पर भाजपाई वोट मांग रहे हैं तो फरीदाबाद दुनियां प्रदूषित शहरों में कैसे हैं और उनकी हर सभा में उनके खिलाफ विरोध क्यों हो रहा है। ये दर्शाता है कि जनता अब बहन मायावती को देश का प्रधानमंत्री बनाना चाहती है जो गरीब और बेसहारों का साथ देंगी और बेरोजगारों को रोजगार देंगी। फरीदाबाद में होने वाली बसपा की रैली पिछले सभी रिकार्ड ध्वस्त करेगी। उन्होंने कहा कि इस रैली को लेकर बसपा व लोसपा कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है और यह रैली हरियाणा के इतिहास मेें सबसे सफल रैली साबित होगी।

LEAVE A REPLY