शिवजयंती के अवसर पर ब्रह्माकुमारीज ने निकाली शिव यात्रा

शिवजयंती के अवसर पर ब्रह्माकुमारीज ने निकाली शिव यात्रा
brhmakumaris,

todaybhaskar.com
faridabad। शिवजयंती के अवसर पर नीलम बाटा रोड़ स्थित प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज केंद्र से शिव रथ यात्रा निकाली गई। रथ यात्रा को मुख्य अतिथि के रूप में डीसीपी सेन्ट्रल फरीदाबाद विरेन्द्र विज व विशिष्ठ अतिथि के रूप में डीसीपी ट्रेफिक पूर्ण चंद पवांर, एसीपी क्राइम राजेश चेची, मेयर सुमन बाला, रेनू भाटिया ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
यह रथ यात्रा एनआईटी केंद्र से चलकर नेहरू ग्राउंड होते हुए एक नंबर, पांच नंबर, नीलम चौक पहुंची और वहां से वापिस केंद्र पर आकर संपन्न हुई। इस अवसर पर डीसीपी सेन्ट्रल फरीदाबाद विरेन्द्र विज ने कहा कि शिवजयंती महोत्सव हम सदियों से मनाते आ रहे हैं। लेकिन ब्रहमाकुमारीज ने शिव जयंती को मनाने का कारण बताया व साथ ही शिव संदेश देकर दुनिया में शांति फैलाने का काम कर रहे हंै। पूर्ण चंद पंवार ने कहा कि ब्रह््माकुमारीज हर त्यौहार को बड़ी ही सादगी से मनाते है और आज शिव जयंती पर भी रथ यात्रा निकालना बहुत ही सुंदर है, इससे हर व्यक्ति तक शिव आगमन का संदेश पहुंचेगा। साथ ही ब्रह््माकुमारीज द्वारा सिखाए जा रहे गुणों को भी लोग देख सकेंगे। उन्होंने कहा कि आज हर कोई दुखी है यदि किसी को असली सुख और शांति चाहिए तो वह ब्रह्माकुमारीज सेंटर में ही आए। इस मौके पर ब्रह्माकुमारीज एनआईटी केंद्र की प्रमुख बी.के. ऊषा ने कहा कि शिव परम पिता परमात्मा है वह निराकार है वह सब के लिए अच्छा करता है हमें परमात्मा के प्रति धन्यवादी रहना चाहिए।
इस अवसर पर बी.के. पूनम, बी.के. प्रिया, बी.के. सुन्दर भाई, योग शिक्षिका बी.के. ज्योति व अन्य लोग मौजूद थे।

LEAVE A REPLY