हरियाणा दिवस के उपलक्ष्य में भव्य रैली का आयोजन

हरियाणा दिवस के उपलक्ष्य में भव्य रैली का आयोजन
vipul goel
विधायक विपुल गोयल व केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुज्जर का स्वागत करते हुए

todaybhaskar.com
faridabad| हरियाणा दिवस के उपलक्ष्य में बीजेपी कार्यालय , सागर सिनेमा , सेक्टर -16 पर भव्य रैली का आयोजन किया गया, जिसमें विधायक विपुल गोयल ने कहा कि, आज का दिन हम सब के लिए बहुत महत्व रखता है, आज हम सब यहां एक छत के नीचे आपकी अपनी भारतीय जनता पार्टी के एक साल का कार्यकाल पूरा होने पर मैं आप सबको बधाई देना चाहता हूं कि आपने जिस विश्वास और उम्मीद के साथ हरियाणा प्रदेश में कमल का फूल खिलाकर सरकार बनाई थी उसी विश्वास के साथ हमारे माननीय मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर जी प्रदेश को विकास की तरफ तेज गती से ले जा रहे हैं मैं उनका विशेष धन्यवाद करना चाहूंगा कि उन्होने फरीदाबाद के खोए हुए स्वरूप को वापिस लाने  की तरफ कदम बढ़ाया है, क्षेत्र की मूलभूत सुविधाओ के लिए लगभग 100 करोड़ रूपए की राशी मंजूर की । मैं मंच के माध्यम से क्षेत्र की जनता की तरफ से भी धन्यवाद करना चाहता हूं कि उन्होने सीएम विंडो खोलकर जनता के दिल में अपनी पहचान बना ली हैं और सरकारी भर्तियों में पहले से चल रही धांधलियों को खत्म करते हुए इंटरव्यू सिस्टम बंद कर दिया जिससे अब योग्य व्यक्ति ही सरकारी नौकरी के पात्र होंगे । आज प्रदेश में वो कार्य हो रहे है जो पिछले कई वर्षों से अधूरे पड़े थे । माननीय मुख्यमंत्री जी के नेत्रतव में हरियाणा के स्वर्णिम विकास के सफर की शुरूआत हो चुकी हैं।
मुख्यमंत्री जी यह आपकी सकारात्मक सोच और फरीदाबाद के प्रति प्रेम का ही नतीजा है कि पिछले कुछ वर्षों से इसके विकास की रफ्तार बंद हो गई थी अब यहां का विकास तेज गति से होना शुरू हो गया है। प्रदेश के इतिहास मे यह पहला अवसर है जब किसी मुख्यमंत्री ने एक हरियाणा और एक हरियाणवी का नारा दिया, यह उनके पूरे प्रदेश के लोगों को एक सूत्र में पिरोने वाली विचारधारा का परिणायक है
मैं आज इस मंच से हरमन प्यारे, सबके प्रिय भारत वर्ष के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का फरीदाबाद को स्मार्ट सिटी घोषित किए जाने पर फरीदाबाद की ओर से हार्दिक आभार व्यक्त करता हूँ  और उनकी जन प्रिय सोच सबका साथ सबका विकास का सम्मान करता हूं कि देश की जनता ने एसे व्यक्ति को प्रधानमंत्री पद की बागडोर सौंपी है जिसके नेत्रतव में देश व प्रदेश विश्व के मान चित्र पर अपनी अलग पहचान बनाने में अगरसर है।
मैं अपने बड़े भाई और हम सबके लोकप्रिय सांसद श्री कृष्णपाल गुज्जर जी का हार्दिक आभार व्यक्त करता हूँ की उन्होने फरीदाबाद दिन दुगनी रात चोगनी तरक्की करे, इसके लिए सभी विकास कार्यों में हर तरीके से हमेशा साथ दिया है और हमेशा ही फरीदाबाद के लिए कुछ अच्छा करने के लिए हमें प्रेरित किया है
मैं आज आप सब से यह कहना चाहता हूँ, की इस स्वर्णिम वर्ष में विकास कार्यो को और भी गति से अंजाम दिया जाएगा और फरीदाबाद के लिए 2016 में शिक्षा और स्वास्थ्य के साथ मूल ढाँचे के सुधार पर विशेष ध्यान दिया जाएगा
मैं मंच के माध्यम से क्षेत्र की जनता का भी आभार प्रकट करता हूं कि क्षेत्र के विकास के कार्यों में लोगों का बेहद प्यार और पूरा सहयोग मिल रहा है, यहां का जो विकास हुआ है इसका सारा श्रेय यहां की जनता को जाता है।
माननीय मंत्री महोदय में आपको यह भी बताना चाहता हूं कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय में एक साल में तकरीबन 1270 शिकायतें दर्ज की गई थी, और मुझे यह बताते हुए खुशी होती है की उनमे से 930 शिकायतों का निपटारा किया जा चुका है, बची हुई शिकयतों पर या तो काम चल रहा है और उन सभी लोगों को इसकी जानकारी दी जा चुकी है, और हमारी सरकार के द्वारा शुरू की गई CM window शिकायतों के निपटारा करने में बहुत कारागार साबित हुई है, और इस सिस्टम को प्रदेश में ही नहीं पूरे देश में सराहा जा रहा है
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत 51 हजार लोगों का किया गया है। इसी कार्यालय के माध्यम से  अब तक  15430 आधार कार्ड, 960 राशन कार्ड और 160 सीनियर सिटीजन कार्ड बनाए जा चुके हैं | इसके लिए मैं पार्टी के हर एक कार्यकर्ता को बधाई देता हूँ,उन्होने हमेशा हर एक जान समस्या को हल करने में बढ़ चढ़ कर भाग लिया है
मैं आप सभी को बधाई देना चाहता हूं कि आप सभी के सहयोग से आज फरीदाबाद क्षेत्र के नाम का तिरंगा विश्व के मान चित्र पर फरीदाबाद के नाम लिमंका बुक में दर्ज है और आपको जानकर खुशी होगी कि फरीदाबाद को प्रदूषण से ग्रसित क्षेत्र माना जाता था आज वही फरीदाबाद आप सभी के सहयोग से लगाए गए मात्र तीन घंटे मं 2 लाख से भी ज्यादा पौधों की बदौलत पूरे हरियाणा में हरियाली के क्षेत्र में पहले नंबर पर हैं । इसके लिए में क्षेत्र की जनका का विशेष तौर पर आभार प्रकट करता हूं ।
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा जारी स्वच्छता मिशन को सफल बनाने के लिए फरीदाबाद के लोगों ने दिन-रात मेहनत की है,इसके लिए यहां की जनता सराहना की हकदार है। इसके अलावा जो गंदा पानी कनाल में जाता था उसे बंद किया गया है। बीपीटीपी से मुंजेड़ी तक कार्य  पूरा किया जा चुका है और ओल्ड फरीदाबाद के विकास का कार्य प्रगति पर है | भारत कॉलोनी जिसकी आबादी लगभग 40 हजार है पिछली सरकारों द्वारा  भेदभाव की नीति अपनाते हुए कोई भी मूलभूत सुविधा नहीं दी मैं यहां पर उपस्थित बारत कॉलोनी की जनता को बताना चाहता हूं कि माननीय मुश्यमंत्री महोदय ने 17 करोड़ रूपए सीवर व पानी के पास किए हैं जिनका शुभारंभ 15 नवंबर को करवाने जा रहे हैं ।
फरीदाबाद को दुनिया का सबसे सुंदर और साफ शहर बनाने के लिए आप सभी फरीदाबाद वासियों के सहयोग की जरूरत है, टॉप स्मार्ट सिटी बनाने के लिए तेज गति से काम चल रहा है।

LEAVE A REPLY