कुंदन ग्लोबल स्कूल में दिव्यांग बच्चों ने मनाया पीएम नरेंद्र मोदी का जन्मदिन

कुंदन ग्लोबल स्कूल में दिव्यांग बच्चों ने मनाया पीएम नरेंद्र मोदी का...

TodayBhaskar.com
Faridabad| सैक्टर- 89 स्थित कुन्दन ग्लोबल स्कूल ग्रेटर फ़रीदाबाद मे प्रभात एनजीओ के दिव्‍यांग बच्चो के साथ केक काटकर मनाया गया प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का जन्मदिन। नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिवस को दिव्‍यांग बच्चो के साथ मनाने का विचार स्कूल के चेयरमैन भारत भूषण शर्मा, वॉइस ऑफ मनोज के संस्थापक मनोज मंगला  एवं उनकी टीम महामंत्री फ़रीदाबाद मण्डल चंद्र गौतम, समाजसेवी राष्ट्र महामंत्री अखिल भारतीय गुज्जर सभा गौरव तँवर, ऐडवोकेट समाजसेवी विवेक खटाना, समाजसेवी सतीश बैसला का था| जिसमें प्रभात एनजीओ संचालक अंकित नैयर, संचित नैयर मौजूद थे।
इस मौके पर स्कूल मे बच्चो को मोटिवेशनल स्टोरीज दिखाई गयी , टेबल टैनिस खेला गया एवं  डांस के साथ सभी बच्चो के साथ समय व्यतीत किया।
मोदी जी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में दिव्‍यांग बच्चो द्वारा केक काटकर मोदी जी को सम्बोधन किया एवं चेयरमैन श्री भारत भूषण जी ने बताया की यह सभी बच्चे देश की शान है और पूरा भारत देश इनका परिवार है, यही से भारत भूषण जी ने एक अपील करते हुए कहा की इन बच्चो का हम लोगो के अलावा कोई नहीं है और हमारी यह जिम्मेदारी बनती है की इन सभी बच्चो को अपना समय एवं यथासंभव जो हो सके उनको देने का प्रयास करें और कहा की हमारे प्रयास से अगर  इन बच्चो के चेहरों पर मुस्कान ला सके तो  हमारा मुनष्य जीवन सफल होगा और यही सही तरीका है जीने का जिसमे आप दूसरे के जीने की वजह बनो।
इसी के साथ सभी बच्चो को रिफ्रेशमेंट एवं गिफ्ट्स देकर उनको आशीर्वाद दिया और यह समझाया की हम सभी तुम्हारे साथ है , और पुरे समाज से यह अपील की जिस तरह से हमारे यशश्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने पुरे विश्व पटल में हमारे देश का नाम रोशन किया है हम सभी उनके स्वस्थ एवं दीर्घायु जीवन की कामना करते है एवं आपको जनमंदिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ देते है।

LEAVE A REPLY