बी. एन. पब्लिक स्कूल में सांस्कृतिक समारोह आयोजित

बी. एन. पब्लिक स्कूल में सांस्कृतिक समारोह आयोजित
BN public school
सांस्कृतिक समारोह में डांस प्रस्तुत करते हुए बच्चें

todaybhaskar.com
faridabad। बी. एन. पब्लिक स्कूल की शाखा तीन मुजैड़ी में गणतन्त्र दिवस के उपलक्ष्य में सांस्कृतिक समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत गढ़वाल सभा के प्रधान राकेश घिल्डियाल ने दीप प्रज्जवलित कर की। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में टी. आर. उनियाल मौजूद थे।
इस मौके पर स्कूल के छात्रों ने भारत की विभिन्न झलक को प्रस्तुत करने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। उन्होंने देश की भाषा, बोली और रहन सहन के बावजूद एकजुटता के साथ रहने का संदेश दिया गया। इस मौके पर विद्यालय की वर्ष भर की उपलब्धियों को बताया गया। इस अवसर पर गढ़वाल सभा के प्रधान राकेश घिल्डियाल ने कहा कि हमारे देश में 26 जनवरी सन 1950 में संविधान लागू हुआ था। जिसके बाद देश पूर्ण रूप से गणतंत्र बना। उन्होंने कहा कि भारत एक धर्मनिरपेक्ष देश है जहां सभी धर्मों और मतों के लोगों को अपने मतानुसार रहने का हक है। यही कारण है कि भारत विविधताओं में एकता के चलते दुनिया भर में लोगों के आकर्षण का केंद्र है। उन्होंने सभी से मिलजुलकर रहने की अपील की। कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका मंजू ने किया।
इस मौके पर विद्यालय के प्रिंसिपल गजेन्द्र चौधरी, गढवाल सभा के कोषाध्यक्ष पी. एन भटट सहित अनेक अध्यापक, अध्यापिकाएं, छात्र व अभिभावक मौजूद थे।

LEAVE A REPLY