नाच गाकर मनाई हरियाली तीज 

नाच गाकर मनाई हरियाली तीज 

-श्री बांके बिहारी मंदिर में मनाई तीज
Todaybhaskar.com
Faridabad| औद्योगिक नगरी में हरियाली तीज धूमधाम से मनाई गई। तीज के अवसर पर महिलाओं ने पारंपरिक गीत गाकर एवं झूला झूलकर तीज के पर्व को यादगार बनाया। आज के दिन चारों ओर हरियाली फैल गई थी। सुहागिने दूल्हन की तरह तैयार होकर मां पार्वती की पूजा करने गई। वहीं ज्यादातर नवविवाहिताओं ने हरे रंग की साड़ी पहनकर तीज पर्व मनाया। एनआईटी पांच स्थित श्री बांके बिहारी मंदिर (सनातन धर्म सभा) द्वारा हरियाली तीज पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर झूले में नन्हें कान्हा जी को विराजमान किया गया और वहां मौजूद सभी भक्तों ने उन्हें झूला झूलाकर माथा टेका।
इस मौके पर महिला मण्डल द्वारा प्रस्तुत भजन कीर्तिन पर सभी श्रृद्वालु खूब नाचे तथा तरह तरह की मिठाईयां राधा-कृष्ण जी के सम्मुख रखी गई। इस पावन अवसर पर मंदिर के प्रधान ललित गोस्वामी ने सभी को हरियाली तीज की बधाई दी और इस पर्व की महत्व बताते हुए कहा कि तीज का व्रत स्त्रिंया अपने सुहाग व परिवार की खुशहाली के लिए रखती है। उन्होंने कहा कि पुराणों के अनुसार मां पार्वती जी ने शिव की प्राप्ती के लिए वर्षो कठिन व्रत किया अन्तत: उन्हें वो फल प्राप्त हुआ इसलिए अच्छे वर के लिए अविवाहित लड़कियां तथा सुहागिनें सुहाग के लिए व पारिवारिक शांति के लिए व्रत रखती है।
ललित गोस्वामी ने कहा कि मंदिर में आकर हम सभी प्रभु के चरणों में मगन होकर भजन कीर्तिन करते है नाचते है तो तनाव मुक्त हो जाते है यही सच्चे सुख की अनुभूति होती है। इस मौके पर संस्था के सरपरस्त एन.एल गौंसाई, अशोक अरोड़ा, कोषाध्यक्ष संजय दत्ता, उप-प्रधान सतीश अरोड़ा, राजीव दत्त, पूूर्व पार्षद नरेश गौंसाई, पूर्व पार्षद चारू गौंसाई, महिला मण्डल प्रधान मीनाक्षी गोस्वामी, रेखा आहुजा, प्रीति गौसांई व अन्य मौजूद रही।

teej

LEAVE A REPLY