वाहन चलाते वक्त हैलमेट व सीट-बैल्ट नहीं तो कॉलेज में प्रवेश नहीं  

वाहन चलाते वक्त हैलमेट व सीट-बैल्ट नहीं तो कॉलेज में प्रवेश नहीं...
cm manhor lal khattar
cm manhor lal khattar

Todaybhaskar.com
चंडीगढ़| हरियाणा के कालेजों में पढऩे वाले विद्यार्थियों के लिए कालेज कैंपस में वाहन चलाते वक्त हैलमेट व सीट-बैल्ट अनिवार्य कर दिया गया है। बिना हैलमेट व सीट-बैल्ट लगाए अगर कोई विद्यार्थी कालेज में जाता है तो उसको कैंपस में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा।
हरियाणा के उच्चतर शिक्षा विभाग के एक प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि पिछले दिनों मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव की अध्यक्षता में ‘रोड सेफ्टी प्रोग्राम’ की समीक्षा बैठक हुई थी जिसमें राज्य के सभी उच्च शिक्षण संस्थानों में पढऩे वाले विद्यार्थियों के दुपहिया वाहन चलाते समय हैलमेट तथा चौपहिया वाहन चलाते समय सीट-बैल्ट लगाना अनिवार्य करने का निर्णय लिया गया है। जो विद्यार्थी इन नियमों का पालन नहीं करेगा उनको कालेज कैंपस में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इस बारे में उच्चतर शिक्षा विभाग के महानिदेशक ने राज्य के सभी सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त निजी व स्ववित्त पोषित कालेजों के प्राचार्यों को पत्र भेजा गया है जिसमें उक्त आदेशों का दृढ़ता से पालना करने के निर्देश दिए गए हैं।

LEAVE A REPLY