डॉ हेमंत अत्री ने रक्त दान कर किया पौधरोपण

डॉ हेमंत अत्री ने रक्त दान कर किया पौधरोपण
dr hemant atri faridabad,

Todaybhaskar.com
Faridabad| बीपीटीपी प्रिंसेस पार्क, में डॉ हेमंत अत्री द्वारा एक मेगा ईवेंट आयोजित किया गया जिसमें समाज के हित में विभिन्न गतिविधियां रखी गईं जिनमें शामिल थीं- रोटरी चैरिटेबल ब्लड बैंक, फरीदाबाद के सहयोग से रक्तदान शिविर (जिसमें 105 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया); दाधीची देह दान समिति का अंगदान,  जज़्बा फाउंडेशन द्वारा पुराने कपड़े व स्टेशनरी एकत्रीकरण; वर्धमान महावीर सेवा समिति के सहयोग से योग, ज़ुम्बा, फ्रूट जूस का वितरण; मिशन जागृति टीम द्वारा “बिटिया” जागरुकता अभियान; इस्कॉन टीम द्वारा भजन, झुग्गी बस्तियों के बच्चों द्वारा नाटक। इनके अलावा सोसाइटी में 150 पौधे भी लगाए गए।
इस मेगा ईवेंट में विभिन्न गैर सरकारी संगठनों ने हिस्सा लिया। समाज में जागरुकता बढ़ाने वाले इस आयोजन में कई प्रतिष्ठित व्यक्तियों ने शिरकत की जिनमें शामिल थे- यूपीएससी टॉपर इरा सिंघल, आईएएस; डॉ मुकेश अग्रवाल, वाइस-चेयरमैन, इंडियन रैड क्रॉस सोसाइटी, हरियाणा; श्री रवि कालड़ा, चेयरमैन, अर्थ सेवियर फाउंडेशन; श्री संजय वधावन, प्रधान, रोटरी चैरिटेबल ब्लड बैंक; श्री देवेन्द्र, आप की रसोई; श्री राजेश चेची, डीएसपी-सिरसा (आपने अपने सुपुत्र दीपांशु के साथ रक्तदान भी किया); कंचन लखानी, राष्ट्रीय पैरा-ऐथलीट; डॉ पुनीता हसीजा, आईएमए प्रेसिडेंट; श्री विकास, सचिव, रैड क्रॉस, फरीदाबाद; श्री एच एल भुटानी, चेयरपर्सन, रोटरी चैरिटेबल ब्लड बैंक; डॉ राम भगत, जिला मलेरिया अधिकारी; अनाशंकरी बाबा रामकेवल; वरुण श्योकंद, आरटीआई ऐक्टिविस्ट; डॉ सुभाष जैन, प्रेसिडेंट, वर्धमान महावीर सेवा सोसाइटी; ग्रोवर, ट्रैफिक ताउ व अन्य|
डॉ हेमंत अत्री सभी एनजीओ, प्रतिष्ठित व्यक्तियों एवं उनकी टीमों का आभार व्यक्त करते हैं जिनमें शामिल हैं- दीपक, निशांत, निधि, महेश, डॉ साक्षी, प्रवेश मलिक, विपिन, मनु, भूटिया जी, प्रवीण, योगेश सहल, आशा मल्होत्रा, सुमिता, जज़्बा नीरज, अजय, गुलाम, राजीव गोयल, राकेश माथुर, विकास भाटिया आदि। डॉ अत्री ने श्री शैलेन्द्र गोयल, श्री शरद गोयल और रोटेरियन श्री दीपक प्रशाद को विशेष धन्यवाद दिया।
डॉ हेमंत अत्री ने 52वीं बार अपना रक्तदान किया और उनके साथ उनके परिजनों ने भी रक्तदान किया जिनमें शामिल थे- उनकी पत्नी डॉ साक्षी सिंह, माता जी श्रीमति अनीता अत्री, पिता जी श्री चंद्र प्रकाश, भाई दीपक, बहन निधि, भाई निशांत, मामा जी श्री महेश जो की रोहतक से रक्तदान करने पहुंचे थे। एक रक्तदाता श्री परेश शर्मा अम्बाला से रक्तदान करने आए। कई ऐसे लोग से जिन्होंने अपने जीवन में पहली बार इस आयोजन में रक्तदान किया। एक खास बात यह भी रही की दो मूक-बधिर व्यक्ति भी इस शिविर में रक्तदान करने आए थे, डॉ हेमंत अत्री के अनुसार यह इस आयोजन की सबसे बड़ी उपलब्धि रही।
डॉ हेमंत अत्री इस आयोजन में सहयोग देने वाली सभी लोगों का हृदय से आभार व्यक्त करते हैं।

LEAVE A REPLY