डॉ हेमंत अत्री ने 49वी बार किया रक्तदान

डॉ हेमंत अत्री ने 49वी बार किया रक्तदान
dr hemant atri,

Todaybhaskar.com
Faridabad| रोटरी क्लब ऑफ़ फरीदाबाद आस्था एवं रोटरी क्लब ऑफ़ फरीदाबाद की ओर से रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया| शिविर में 60 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया| इस अवसर पर मशहूर रक्त दाता डॉ हेमंत अत्री ने 49 वी बार रक्त दान किया| उन्होंने कहा कि  रक्त दान सबसे बढ़ा दान है| इससे मरते हुए इंसान की जान बचाई जा सकती है| उन्होंने कहा कि रक्त दान करने से शरीर में कोई कमजोरी नहीं होती| रक्त  करने के बाद ही नया रक्त बनना शुरू  जाता है|
बताते चले कि डॉ हेमंत अत्री शहर में रक्त दान के प्रति लोगों को जागरूक कर रहे हैं| वह खुद 49 बार रक्त दान कर चुके हैं| साथ ही उन्होंने एक अभियान चलाया है कि जीते जी रक्त दान मरने के बाद अंग दान जिसको लेकर वह लोगों को अंग दान  प्रति भी जागरूक कर रहे हैं| इस अवसर पर सुपर क्वालिटी इम्पेक्स, एस स्टील टुबेस, श्री कृष्णा ट्रेडिंग, हाइड्रो इंडस्ट्री प्राइवेट लिमिटेड, शक्ति हितेच कंपोनेंट्स प्राइवेट लिमिटेड व अन्य लोग मौजूद थे|

LEAVE A REPLY