ब्रह्माकुमारी चौक का किया विधिवत उद्घाटन  

ब्रह्माकुमारी चौक का किया विधिवत उद्घाटन  
om shanti retreat centre

-राहगीरोंं मेंं परमात्मा के प्र्रति आस्था और बढ़ेगी: बीके आशा
Todaybhaskar.com
फरीदाबाद। बीपीटीपी चौक के नाम से जाना जाने वाला चौक अब ब्रह्माकुमारी चौक के नाम से जाना जाएगा। जिसका उद्घाटन रविवार को गुुरुग्र्राम स्थित ओम शांति रिट्रीट सेंटर की डायरेक्टर बीके आशा दीदी एवंं डायरेक्टर बीके शुुक्ला दीदी, बीके ऊषा दीदी ने विधिवत भूमि पुुुुजन कर नारियल फोडक़र उद्घाटन किया। यह चौक नगर-निगम की ओर से कानुुुुनी तौर पर पास किया गया है। जिससे अब यह चौक ब्रह्माकुमारी चौक के नाम से जाना जाएगा।
इस अवसर पर बीके शुुुुक्ला दीदी ने कहा आज से 50 वर्ष पहले जब वह दिल्ली से आकर फरीदाबाद शहर में योग सेवा करती थी, तब यह शहर बहुुत छोटा सा था। उस समय ब्रह्माकुमारी संंस्था मेंं आने वाले लोग भी बहुत कम ही थे लेकिन आज शहर में हजारों की संंख्या मेंं लोग संंस्था से जुुुुड़ चुुुके हैंं और तन-मन-धन से ईश्वर की सेवा मेंं लगे हुुए हैंं। जिसको देखते हुुुुए निगम ने उन्हेंं यह चौक देने का फैसला किया। जो कि बहुुत ही पुुुुण्य का कार्र्र्य है
इस अवसर पर आशा दीदी ने कहा कि इस शहर के लोगोंं की आस्था ईश्वर के प्र्र्र्र्र्रति बहुुत अधिक है और यह चौक फरीदाबाद एवंं ग्रेटर फरीदाबाद को जोड़ता है। जिससे यहां से गुजरने वाले राहगीरोंं में  परमात्मा के प्रति आस्था और बढ़ेगी। उन्होंंने कहा कि केवल यह चौक ही नहींं बल्कि प्र्र्र्र्रशासन को अन्य चौक व मुुुुख्य चौराहों को भी ब्रह्माकुमारी के नाम से पास किया जाना चाहिए। इस अवसर पर एनआर्ईटी ब्रह्माकुमारी सेंंटर की सुन्दर भाई व अन्य मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY