विधायक ललित नागर के घर फिर पड़ा ईडी का छापा

विधायक ललित नागर के घर फिर पड़ा ईडी का छापा
mla lalit nagar faridabad,

Todaybhaskar.com
faridabad| विधायक ललित नागर के खेडी रोड स्थित कार्यालय पर ईडी का छापा पडा। मामला रॉबर्ट वढेरा जमीन खरीद फरोख्त का था। कुछ दिन पहले भी विधायक के सेक्टर-17 स्थित घर और पैतृक गांव में भी छपमारी कर जांच की गई थी। इसी कड़ी में शुक्रवार को ईडी की टीम ने तकरीबन 11 बजे अपनी कार्रवाही शुरू की दी। मामले में जानकारी मिली है कि बीकानेर की ईडी टीम ने 11 बजे के आसपास फरीदाबाद के खेडी रोड स्थित कांग्रेस के विधायक ललित नागर के कार्यलय पर दबिश देकर तलाशी शुरू कर दी।
छापेमारी के दौरान कार्यलय में उस समय कुछ कर्मचारी भी मौजूद थे बाद में स्वंय विधायक वहा आ पहुचे। दरअसल विधायक ललित नागर के भाई महेश नागर पर आरोप है कि उन्होने रॉबर्ट वढेरा के लिए कानून के नियम का उल्लंघन कर अपने कुछ परिचितों के नाम से जमीन खरीदी थी। इस मामले में ईडी की टीम द्वारा महेश नागर के वाहन चालक को गिरफ्तार भी किया जा चुका है। बताया गया है कि इस छापेमारी में ईडी की टीम में लगभग 15 अधिकारी शामिल थे। कार्यलय में ईडी टीम द्वारा छानबीन किए जाने की सूचना मिलते ही विधायक ललित नागर वहा पहुच गए। मामले की गहनता को देखते हुए अधिकारियों ने उन्हे अंदर नही जाने दिया परन्तु बाद में विधायक के कहने के बाद अंदर जाने की इजाजत दे दी गई।

LEAVE A REPLY