बिजली विभाग ने काम की एवज में मांगे 20 हजार रूपये

बिजली विभाग ने काम की एवज में मांगे 20 हजार रूपये
Om Parkash rexwal bjp
पार्षद व जिला महामंत्री भाजपा ओमप्रकाश रक्षवाल को अपनी समस्या बताते लोग
Om Parkash rexwal bjp
पार्षद व जिला महामंत्री भाजपा ओमप्रकाश रक्षवाल को अपनी समस्या बताते लोग

टुडे भास्कर डॉट कॉम
फरीदाबाद। बिजली विभाग में भ्रष्टाचार का बोलबाला कभी समाप्त नहीं हो सकता और ऐसा ही एक मामला सूर्या बिहार कालोनी में देखने को मिला। जहां के लोग आज बिजली कर्मचारियों की शिकायत लेकर पार्षद व जिला महामंत्री भाजपा ओमप्रकाश रक्षवाल से उनके कार्यालय पर मिलें। आये हुए लोगों ने बताया कि सूर्या बिहार कालोनी में तार व खम्बो लगाने का इस्टीमेट पास हो चुका है उसके बावजूद जेई देशराज उनसे इस काम की एवज में 20 हजार रूपये मांग रहा है जिस पर उन्होंने 4 हजार रूपये उसे दे भी दिये परंतु उसके बावजूद भी काम धीमी गति से चल रहा है।
उन्होंने बताया कि रूपयो की मांग जेई देशराज व ठेकेदार के लोग करते है। उन्होंने बताया कि इसी तरह पहले भी टं्रासफारमर फूक जाने पर या जल जाने पर भी बिजली विभाग के कर्मी व अधिकारी उनसे पैसो की मांग करते रहते है।
आये हुए लोगों की शिकायत सुनकर जिला महामंत्री व पार्षद ओमप्रकाश रक्षवाल ने एसडीओ को मौके पर बुलवाया और उन्हें सारी स्थिति से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि इस तरह के अधिकारियों को सस्पैंड कर देना चाहिए जो कि लोगों से रिश्वत मांगते है। उन्होंने लोगों को विश्वास दिलाया कि  वह जेई व ठेकेदार के आदमियों की शिकायत मुख्यमंत्री एवं केन्द्रीय मंत्री कृष्णपाल गूर्जर से करेंगे। उन्होंने लोगों को विश्वास दिलाया कि भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार, रिश्वतखोरी बर्दाश्त नहीं की जायेगी और ऐसे लोगों पर जो कि रिश्वत व भ्रष्टाचार को बढ़ावा देते है उन पर कानूनी कार्यवाही की जायेगी। मौके पर आये एसडीओ ने लोगों से लिये गये 4 हजार रूपये वापिस भी दिलवाये परंतु लोगों का गुस्सा तब भी शांत नहीं हुआ और उन्होंने बिजली विभाग के भ्रष्टाचार को समाप्त करने की मांग की।

LEAVE A REPLY