सीएम से मिले नहरपार के किसान

सीएम से मिले नहरपार के किसान
shivdutt vashisth bjp
सीएम मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात करते हुए
shivdutt vashisth bjp
सीएम मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात करते हुए

टुडे भास्कर डॉट कॉम
फरीदाबाद। नहरपार ग्रेटर फरीदाबाद के किसानों के एक बड़ा प्रतिनिधि मंडल ने सीएम मनोहर लाल खट्टर के बुलावे पर हरियाणा भवन नई दिल्ली में इनसे मुलाकात करने पहुंचा। इनके साथ बल्लभगढ के भाजपा विधायक मूलचंद शर्मा व नहरपार ग्रेटर फरीदाबाद संघर्ष समिति के कार्यकारी अध्यक्ष शिवदत्त वशिष्ठ एडवोकेट भी थे। किसानों ने सीएम को जमीन अधिग्रहण से जुड़ी समस्याओं के बारे में एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञात हो कि 14 दिसंबर को बल्लभगढ़ में एक कार्यक्रम के सीएम उद्घाटन करने आए हुए थे। तब सीएम से कार्यकारी अध्यक्ष शिवदत्त वशिष्ठ के नेतृत्व में किसानों का एक दल सीएम से मिला और इनको समस्या से अवगत कराया।
सीएम ने किसानों को कहा कि वह उनके पास दिल्ली स्थित हरियाणा भवन में भारत सरकार में केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर व बल्लभगढ़ से विधायक मूृलचंद शर्मा को साथ लेकर आएं और उनसे मिले। किसानों को रविवार का समय दिया गया था।  इसी कारण किसान रविवार को गांव बड़ौली में जमा हुए। राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर किसी कार्यक्रम में व्यस्त थे। इस कारण वह किसानों के साथ नहीं गए। बल्लभगढ़ से विधायक मृूलचंद शर्मा किसानों के साथ दिल्ली सीएम से मिलने के लिए गए। किसानों ने सीएम को अपनी समस्या के बारे में विस्तार से बताया। किसानों की तरफ से शिवदत्त वशिष्ठ ने सीएम से कहा कि वह करीब छह साल से संघर्ष कर रहे हैं। उन्होंने अभी तक न तो अपनी जमीन पर कब्जा दिया है और न ही हुडा से मुाअवजा उठाया है। हुडा ने जबरन उनकी जमीन का अधिग्रहण किया था। वह पहले तो जमीन का उचित मुआवजा मांग रहे थे लेकिन अब उनको जमीन वापस चाहिए। यदि जमीन का अधिग्रहण जरूरी है तो उनको उनके मनमाफिक मुआवजा चाहिए। सीएम से किसानों की बात ध्यान से सुनी और किसानों के मुददे को हल करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि संबंधित विभाग से चर्चा करने के बाद इसका उचित हल निकाला जाएगा। और जल्द इस लंबी लड़ाई का निपटारा किया जाएगा।
इस मौके पर मास्टर जयनारायण, सरपंच श्याम सिंह, सतबीर, ब्रहम दत्त वशिष्ठ, रघुवर चंदीला, निरंजन, ऐदल चंदला, जयप्रकाश, मनोज यादव, रणसिंह, बिजेंद्र वशिष्ठ, ओमप्रकाश, अजीत नंबरदार, चेतराम, सुनील भाटी, रामपत, संतराज, धर्मे, पवन, विजय, संजय व नेत्रपाल आदि लोग मौजूद थे।

LEAVE A REPLY