मानव रचना में ‘चोगाड़ा तारा, रंगीला तारा’ पर जमकर झूमे छात्र

मानव रचना में ‘चोगाड़ा तारा, रंगीला तारा’ पर जमकर झूमे छात्र
manav rachna university,

Todaybhaskar.com
Faridabad| मानव रचना शैक्षणिक संस्थान में गरबा उत्सव का आयोजन किया गया। इस दौरान पूरी यूनिवर्सिटी के छात्र हिंदी और गुजराती गानों पर जमकर झूमे। कार्यक्रम की शुरुआत मानव रचना इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ रिसर्च एंड स्टडीज के वीसी डॉ. एनसी वाधवा और पीवीसी डॉ. एमके सोनी ने लैंप लाइटिंग के साथ की। इस दौरान उन्होंने सभी को नवरात्र की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा, यह हमारी संस्कृति का हिस्सा है। नवरात्र देशभर में अपने अलग-अलग रंगों में मनाया जाता है। कार्यक्रम के दौरान छात्रों की ओर से पर्फॉर्मेंस भी दिए गए। इस दौरान छात्रों ने सोलो डांस, सिंगिंग, ग्रुप डांस, फैशन शो और क्विज कॉम्पिटीशन में हिस्सा लिया।
इस बार फैकल्टी मेंबर्स ने भी डांस पर्फॉर्मेंस देकर समा बाँध दिया। बेस्ट आउटफिट मेल फैकल्टी, बेस्ट आउटफिट फीमेल फैकल्टी, बेस्ट आउटफिट ब्वॉय एंड गर्ल और बेस्ट पर्फॉर्मेंस के अवॉर्ड्स से भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में छात्रों की ओर से ही फूड और बेवरेज स्टॉल्स लगाए गए। इस दौरान कई गणमान्य अतिथि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY