निशुल्क कैम्प आयोजित

निशुल्क कैम्प आयोजित
toni phalvan faridabad,
नारी नव जागृति वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा लगाये गये आंखो के कैम्प मरीज की जांच करते हुए डाक्टर।

टुडे भास्कर डॉट कॉम
फरीदाबाद। नारी नव जागृति वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा रूहजहान पंचायत धर्मशाला सैय्यद वाडा ओल्ड फरीदाबाद में आंखों का निशुल्क कैम्प आयोजित किया गया। इस कैम्प का शुभारँभ वरिष्ठ समाजसेवी टेकचंद नन्द्राजोग (टोनी पहलवान) द्वारा किया गया। इस अवसर पर टोनी पहलवान ने कहा कि निशुल्क चिकित्सा शिविर उन लोगों के लिए रामबाण साबित होते है जो कि आर्थिक तंगी के चलते अपने स्वास्थ्य का इलाज नहीं करा पाते। उन्होंने कहा कि इस तरह के शिविर समय समय पर आयोजित होने चाहिए ताकि गरीब, असहाय व मजदूर वर्ग के लोग अधिक से अधिक इन शिविरों का लाभ उठा सके।
टोनी पहलवान ने बताया कि आज 200 से अधिक मरीजों की आंखों की जांच की गयी व उन्हे चश्मे भी दिये गये।
टोनी पहलवान ने कहा कि यह शिविर नारी नव जागृति वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा लगाया गया है जो कि चार दिनों तक चलेगा। इस शिविर में मरीजों की आंखों की जांच अनुभवी डाक्टरों द्वारा की जा रही है और उन्हें चश्मे भी मौके पर ही दिये जा रहे हैं। इस मौके पर प. जगननाथ, अनिल नागर, मनोज नागर, जीतन सिंह सैनी, राज सैनी, मा. राजू, राधे, पवन नन्द्राजोग,डा. राम शोबित कुमार, दीपक गुप्ता, दीपक भारद्वाज, अब्दुल कादिर खान, सुनील तंवर, डा. डी के त्यागी, शम्भू गुप्ता, अरूण झा आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY